MP Live News: विधानसभा चुनाव के लिए आज से शुरू होगा नामांकन, कांग्रेस प्रत्याशी के घर छापा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1921594

MP Live News: विधानसभा चुनाव के लिए आज से शुरू होगा नामांकन, कांग्रेस प्रत्याशी के घर छापा

Live MP News Today 19 October 2023: आज यानी 19 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें

MP Live News: विधानसभा चुनाव के लिए आज से शुरू होगा नामांकन, कांग्रेस प्रत्याशी के घर छापा
LIVE Blog

Live MP News Today 19 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

19 October 2023
20:02 PM

Raipur congress News
कांग्रेस और भाजपा की गढ़ वाली सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के लिए कई सीटों को साधना अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. लेकिन भाजपा-कांग्रेस का दावा है कि ये सीटें जीतेंगे. कांग्रेस को जहां सीएम भूपेश बघेल और सरकार की स्कीम्स पर भरोसा है वहीं बीजेपी कह रही कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी है उसका फायदा उसे मिलेगा.

19:41 PM

Raigarh News
खाना नहीं बनाने पर गुस्सैल पति ने पत्नी की हत्या करने का मामला सामना आया है. पुलिस ने फरार पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना अंतर्गत रूपडेगा गांव के रहने वाले पुलुराम कुम्हार (65 साल) ने उसकी पत्नी सुकरी बाई (60 साल) को हाथ-मुक्के से बेतहाशा मारपीट कर हत्या कर दिया था. फरार आरोपित पुलु कुम्हार को कल रात लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर आज हत्या के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

19:40 PM

Chhattisgarh election 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होना है पहला चरण 7 नवंबर को होना बस्तर के 12 विधानसभा सीटों के विधानसभा चुनाव को लेकर आज गुरुवार को कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मंडावी ने ढोल,नगाड़े और गाजे–बाजे के साथ हजारों की भीड़ में बड़ी धूमधाम से नया बस स्टैंड से रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.

19:39 PM

mahasumand News
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षक नरेश बारीक को किया निलंबित.
- मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण‌ में बिना किसी पूर्व सूचना तथा अनुमति के अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित.
- नरेश बारिक की ड्यूटी मतदान अधिकारी क्रंमाक 1 मे लगाई गयी थी.

19:37 PM

Bilaspur accident News
तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने मारी स्कूली छात्र-छात्राओं को टक्कर
हादसे में 6 से अधिक छात्र छात्राएं बुरी तरह घायल, कुछ की हालत बेहद गंभीर
दरअसल गुरुवार शाम को गर्ल्स डिग्री कॉलेज और बर्जेस स्कूल के सामने अनियंत्रित होंडा सिटी कार के चालक ने कई लोगों को कुचल डाला. कार क्रमांक सीजी 12 Y 6543 को तेज रफ्तार से चलाते हुए, उस वक्त कई स्कूल और कॉलेज के बच्चों को ठोकर मार दी. जब वे छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे थे.

19:35 PM

Raipur congress
कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद विरोध के स्वर सामने आने के मसले पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने करारा तंज कसा है. अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस टिकट बंटवारे के बाद निर्वस्त्र हो चुकी है. जूतम-पैजार मचा हुआ है. वहां कोई सोनिया गांधी का आदमी है. कोई राहुल गांधी, कोई प्रियंका गांधी का.

 

17:14 PM

Raisen News:
-रायसेन में 18 किलोमीटर लंबी 11 हजार मीटर की देवी जी की चुनरी पदयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. 
-11 हजार मीटर लंबी चुनरी पदयात्रा में ऊंटो का दल, भूत पार्टी, ढोल ताशों के साथ यह चुनरी यात्रा निकाली गई. 
-इसका विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया. 
-रायसेन नगर से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रसिद्ध दरबार छोले देवी मां खंडेरा वाली माता मंदिर पर यह चुनरी चढ़ाई जाती है. 

17:03 PM

Bhopal News:
-कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर भोपाल में लगे पोस्ट पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा-
-बौखलाहट में BJP अपना रही तरह-तरह के हथकंडे.
-मध्य प्रदेश में बुरी तरह हार रही BJP, इसी हताशा में शहर में लगा रही पोस्टर.
-जनता ने कांग्रेस को जीताने और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का बना लिया है मन.
-बीजेपी के प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने किया पलटवार कहा-
-आरोप लगाना कांग्रेस का काम.
-कांग्रेस ने वचन पत्र में जनता से किये झूठे वादे, अब लग रहे कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर.

14:45 PM

MP Election News:
-छतरपुर पुलिस ने विधानसभा चुनाव शांति से निपट सके, इसके लिये अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई शुरु कर दी है. 
-पुलिस ने अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिये बड़ा एक्शन लिया है. 
-आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने 230 अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई प्रस्तावित की है, जिसमे जिला कलेक्टर ने 105 अपराधियों को जिला बदर कर दिया है, वही बाकी पर कार्रवाई जारी है. 
-वही राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत अभी तक पुलिस ने नौ प्रकरण बनाये हैं जिसमे पांच अपराधियों पर कार्रवाई हो चुकी है. 
-वही 110 और 116 की कार्रवाई 2500 अपराधियों पर की गई है. 

14:34 PM

MP Election News:
-ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि BJP की उम्मीदवारों की सूची को लेकर कहा की बातचीत चल रही है और जल्दी सूची जारी होगी.
-136 लोगों की सूची जारी हो गई है केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक और निर्णय के बाद सूची जारी हो जाएगी. 
-कांग्रेस पार्टी पर कहा कि वो अपने अंतर्कलह से त्रस्त है.  
-जनता को ही उम्मीद नहीं तो और क्या है. 
-राहुल गांधी के 32000 करोड़ के सवाल पर कहा की पहले राहुल गांधी 50 साल का हिसाब दे.

14:08 PM

MP Election:
-आजाद सामाज पार्टी की चौथी लिस्ट जारी
-8 प्रत्याशियों को मिला टिकट.
-ग्वालियर ग्रामीण से राजेन्द्र कुशवाहा लड़ेगे चुनाव 

13:56 PM

Ind vs Ban: 
बांग्लादेश ने जीता टॅास 
पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला. 

13:49 PM

CG Election News:
-केंद्रीय राज्य मंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी.
-मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने जारी किया नोटिस.
-केल्हारी के कार्यकर्ता सम्मेलन की सभा में मंच से धमकी, भड़काऊ भाषण व विवादित शब्दो का प्रयोग करने पर नोटिस जारी. 
-तीन दिन में जवाब मांगा गया है. 

13:43 PM

Jagdalpur News: 
-जगदलपुर में अमित शाह की सभा में शाह ने दिए दो बड़े बयान-
- उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरनार संयत्र निजी हाथों में नहीं सौंपा जाएगा. 
-सीएम भूपेश बघेल लगातार इस बात के आरोप लगाते रहे हैं कि मोदी सरकार नगरनार प्लांट को निजी हाथों में सौंपने जा रही है
-शाह ने कहा- BJP की सरकार लाइये तो छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देंगे. 
-इस बयान के कांग्रेस राजनीतिक मायने निकाल सकती है और सवाल खड़े कर सकती है कि भाजपा की सरकार आने पर ही नक्सलवाद खत्म करने की बात क्यों गृहमंत्री कह रहे हैं?

13:30 PM

Raipur News: 
भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान. 
असम के सीएम विधायक खरीदने में हैं माहिर. 

 

13:12 PM

Sukma News: 
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया गया.
मुखबिर के जरिए सूचना मिली की ओडिशा से अवैध रूप से पिकअप के माध्यम से अंग्रेजी शराब चितागुफा की ओर परिवहन की जा रही है. 
मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर आरोपी राजू मिस्त्री निवासी मलकानगिरी द्वारा पिकअप से अवैध रूप से 118 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई. 
दो लाख रुपए तक की बताई जा रही है शराब. 

12:45 PM

Kanker News: 
नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर फेंके पर्चे.
अंतागढ़ विधानसभा के कडमे, मनेगांव, जिरामतराई गांव के पास लगाए बैनर पोस्टर.
बैनर में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करने की अपील की.
वोट मांगने वाले राजनीतिक पार्टियों को मार भगाने और विरोध करने जनता से की अपील.

12:25 PM

Ratlam Accident: 
जिले के रावटी मार्ग पर 2 तेज रफ्तार बाइक की आमने सामने भिड़ंत.
हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल.
 सभी रावटी अस्पताल भेजा गया.
मौके पर मौजूद है पुलिस. 

11:34 AM

Damoh News: 
दमोह में बीजेपी नेता की CMO को धमकी.
महिला सुरक्षा को लेकर सियासी बवाल.
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार. 
बीजेपी ने कहा किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा.

11:15 AM

Chhatarpur News:
काग्रेंस से बिजावर सीट से घोषित प्रत्याशी चरण सिंह यादव झलका घमंड.
अपनी संपत्ति को लेकर दिया बयान.
कहा जिले के सभी पार्टियों के घोषित प्रत्याशियों की जितनी जमीने इस जिले में नही होगी, उससे ज्यादा कीमत की जमीने हमारे पास है. 

10:49 AM

Tikamgarh News: 
- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह बुन्देला के घर असम पुलिस का छापा.
-कोर्ट द्वारा सर्च वारंट के तहत की जा रही हैं कार्यवाही.
-टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस टीआई का कहना है कि किसी पुराने मामले में कोर्ट के आदेश पर असम पुलिस की 4 सदस्यीय टीम द्वारा यह कार्रवाई की जा रही हैं.

10:38 AM

Jashpur Accident:
-यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला
-यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में घुसी.
-बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित.
-घर में सो रहे परिवार का एक सदस्य घायल.
-सभी घायलों को सीतापुर अस्पताल में कराया गया भर्ती.
-रायगढ़ से पत्थलगांव के रास्ते सासाराम जा रही थी राजहंस बस.
-पत्थलगांव थाने के मुडेकेला चेक पोस्ट की घटना.

10:28 AM

Bhopal News:
-21 अक्टूबर से शुरू होगी प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया.
-सुविधा एप से ऑनलाइन नामांकन भी कर सकेंगे उम्मीदवार.
-जमानत राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे प्रत्याशी.
-ऑफलाइन रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर कर सकेंगे नामांकन.
-नामांकन फॉर्म के साथ अभ्यर्थी को फॉर्म 2 बी नामांकन फार्म, फॉर्म 26, शपथ पत्र और बैंक खाते की जानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे.
-किसी भी प्रत्याशी को उसके आपराधिक रिकॉर्ड के लिये प्रारूप सी 1 और सी 4 देना होगा.
-विधानसभा चुनाव के लिये प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक कर सकेंगे नामांकन.
-इसके बाद नामांकन फार्मों की स्क्रूटनी की जायेगी.

09:56 AM

Bhopal News:
-वचन पत्र जारी होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर लिखा-
-विधान परिषद का गठन 
-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही विधान परिषद के गठन का वचन दिया है
-विधान परिषद के माध्यम से प्रदेश के बुद्धिजीवियों, समाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को सेवा का अवसर प्राप्त होगा.
-“बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ”

09:20 AM

Raipur News: 

चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई जारी.
करोड़ों कैश और गहनों के साथ अवैध शराब भी जब्त.
निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त.
प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर.
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता 9 अक्टूबर से हैं लागू.
निष्पक्ष और पारदर्शी निवार्चन के उद्देश्य से रखी जा रही हैं कड़ी निगरानी.
5 प्रमुख जिले जहां सबसे अधिक जब्ती की गई है, जिसमें बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, बस्तर और रायपुर शामिल है.

08:56 AM

Ind vs Ban: 

वर्ल्डकप में भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा मैच. 
ये मैच पुणे में खेला जाएगा. 
लगातार चौथी जीत की तलाश में उतरेगी टीम इंडिया.  

08:40 AM

Bhopal News: 
चुनाव के समय बढ़ा नशे का अवैध कारोबार.
भोपाल में एक करोड़ 85 हजार रूपये के कीमत की चरस जब्त.
क्राइम ब्रांच ने 10 किलो से ज्यादा चरस किया जब्त.
तीन आरोपियों को भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार...
एक आरोपी भोपाल का निवासी, अन्य दो आऱोपी मूलतः बिहार के.

08:15 AM

MP Congress: 
आज जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट 
पहली लिस्ट में 144 उम्मीदवारों के नामों की हुई थी घोषणा. 

08:07 AM

Delhi News: 
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल यानि की 20 अक्टूबर को शाम 6 बजे होगी.
राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा. 

08:06 AM

Kondagaon News: 
आज भाजपा  उम्मीदवार लता उसेंडी और नीलकंठ टेकाम करेंगे नामांकन जमा.
 गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल आम सभा को करेंगे सम्बोधित.  

 

08:05 AM

Narayanpur News: 
आज सीपीआई पार्टी के उम्मीदवार फुलसिंग कचलाम करेंगे नामांकन जमा.
बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ नामांकन जमा करने पहुंचेंगे सीपीआई उम्मीदवार.
सीपीआई उम्मीदवार के आने से नारायणपुर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला.

08:03 AM

Amit Shah ChhattisgarhTour: 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा.
आज बस्तर दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह.
सुबह करीब साढ़े 10 बजे दिल्ली से होंगे रवाना.
दोपहर करीब 12 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे अमित शाह. 
जगदलपुर में आयोजित जनसभा और नामांकन रैली में होंगे शामिल. 
दोपहर करीब ढाई बजे कोंडागांव पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री..
 कोंडागांव में आयोजित जनसभा और नामांकन रैली में होंगे शामिल.
कोंडागांव से शाम करीब 4 बजे पहुंचेंगे जगदलपुर.
जगदलपुर से दिल्ली होंगे रवाना.

 

08:01 AM

CM Bhupesh Baghel: 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा.
नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा का दौरा करेंगे सीएम.
सुबह 11:00 बजे रायपुर से होंगे रवाना.
नारायणपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे सीएम बघेल.
दोपहर 1:45 पर दंतेवाड़ा के लिए होंगे रवाना.
दंतेवाड़ा में आमसभा को संबोधित करेंगे सीएम बघेल.
दोपहर 3:25 पर दंतेवाड़ा से जगदलपुर के लिए होंगे रवाना.
जगदलपुर में ही करेंगे रात्रि विश्राम.

Trending news