MP News Live Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान, पंचतत्व में विलीन हुए छिंदवाड़ा के लाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2290814

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान, पंचतत्व में विलीन हुए छिंदवाड़ा के लाल

MP News Live Update 13 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान, पंचतत्व में विलीन हुए छिंदवाड़ा के लाल
LIVE Blog

MP News Live Update 13 June 2024: आज 13 जून दिन गुरुवार है. आज एमपी के सीएम मोहन यादव "पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा" का शुभारंभ करेंगे. सीएम मोहन सुबह 9 बजे राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई है. 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

13 June 2024
21:59 PM

Rewa News: रीवा में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने एसपी ऑफिस का घेराव किया. कलेक्टर और एसपी पर गंभीर आरोप लगाए. अभय मिश्रा ने कहा कि एसपी को शराब के धंधे से 25 लाख रुपए महीना मिलता है.

 

21:15 PM

Mandla News: अनियंत्रित कार पलटी, 1 की मौत, 3 घायल.
स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा.
हादसे में मंडला निवासी 30 वर्षीय नितेश सिंगोर की मौत हो गई.
घायल भूपेंद्र, सुदीप और बालमुकुंद का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

20:56 PM

Rewa News: एमपी के सीएम मोहन यादव रीवा पहुंचे. उन्होंने लक्ष्मण बाग मंदिर में आयोजित "जल गंगा संवर्धन" कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने 70 करोड़ 91 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

20:26 PM

Bhopal News: भोपाल जिले में 16 जून से लेकर 15 अगस्त तक मछली का शिकार, पकड़ने और बेचने पर रहेगा प्रतिबंध. राजधानी भोपाल में मछली का शिकार,पकड़ने और बेचने पर रहेगा प्रतिबंध लगाया. कलेक्टर भोपाल ने 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को बंद ऋतु (क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया है.

 

19:46 PM

Satna News: चितहरा बांध में मिले बाघ के शावक की उपचार के दौरान मौत
सतना जिले के मझगवां रेंज के चितहरा बांध में मिले बाघ के शावक की उपचार के दौरान मौत
मुकुंदपुर टाइगर सफारी में चल रहा था शावक का उपचार 
6 माह का था शावक
बुधवार को चीतहरा बांध के दलदल में फंसा मिला था शावक 
ग्रामीणों ने बाघ के बच्चे को दलदल से निकाला
ग्रामीणों ने वन अमले को किया था शावक को सुपुर्द

 

18:50 PM

Indore News: इंदौर डॉलर मार्केट में कस्टम विभाग टीम का छापा
इंदौर डॉलर मार्केट से नागपुर भेजा गाय था मोबाइल का माल
कस्टम की टीम ने नागपुर में मोबाइल पकड़े थे,
नागपुर से इंदौर डॉलर मार्केट का नाम सामने आया था
आज कस्टम की टीम ने डॉलर मार्केट में प्रेम प्रिया शॉप 15 नंबर पर की छापामार कार्रवाई
डॉलर मार्केट से कंपनियों के बिना बिल के मोबाइल नागपुर भेजे गए थे
दुकान मालिक का कहना है कि उसका सेकेंड हैंड मोबाइल का काम है।
डॉलर मार्केट में चार जगह पर 15 नंबर दुकान है, गलत जानकारी पर उनके यहां छापा मारा गया

 

18:47 PM

Raipur News: कैबिनेट मंत्री और सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान
कौन से पद से इस्तीफा देंगे के सवाल पर कहा- मंत्री तो मैं 6 महीनों तक रह सकता हूं
मुख्यमंत्री जब कहेंगे तब मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा
विधायक और सांसद में से क्या रहना है इसपर पार्टी जो निर्देश देगी वो करेंगे

18:04 PM

Pendra News: MP से छत्तीसगढ़ लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मरवाही पुलिस ने पकड़ी
लगभग 1400 लीटर अंग्रेजी शराब मरवाही पुलिस ने पकड़ा
पिकअप में भरकर मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही थी शराब
पिकअप में सवार तीन आरोपी हुए फरार
लगभग 150 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त 

 

17:10 PM

Breaking News: अजीत डोभाल को फिर से NSA नियुक्त किया गया
अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल
इस संबंध में आदेश जारी

17:09 PM

Chhindwara News: पंचतत्व में विलीन हुए छिंदवाड़ा के लाल
शहीद कबीरदास उइके हुए पंचतत्व में विलीन
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ उनका अंतिम संस्कार 
बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद की देह पर फूल बरसा कर श्रद्धांजलि अर्पित की
जम्मू में शहीद हुए छिंदवाड़ा के लाल कबीर दास उइके

17:05 PM

Raipur News:CM विष्णुदेव साय कर रहे समीक्षा
अपने निवास कार्यालय में मत्स्य पालन , पशुपालन और दुग्ध महासंघ के काम काज की समीक्षा कर रहे हैं
इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने कृषि और उद्यानिकी विभाग की समीक्षा की
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, डॉ. बसव राजू एस और राहुल भगत, कृषि उत्पादन आयुक्त सहित अन्य शामिल

16:18 PM

Chhattisgarh Assembly Monsoon Session: 22 जुलाई से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र 
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र अगले महीने से 
22 जुलाई से 31 जुलाई तक का होगा सत्र
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने दी जानकारी

16:07 PM

Sakti News: प्रशासन का चला बुलडोजर
अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई
सक्ती के गांगत तालाब को पाटकर बनाया गया था रास्ता
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के करीबी के द्वारा अतिक्रमण का मामला
कांग्रेसी नेता आनंद अग्रवाल के खिलाफ हाई कोर्ट ने दिया था आदेश
सक्ती जिला प्रशासन को अतिक्रमण को हटाकर तालाब को पूर्ववत करने का है आदेश
कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता जय प्रकाश अग्रवाल ने हाई कोर्ट में लगाया था मामला
मौके पर जिला प्रशासन ,नगरीय निकाय एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद

14:15 PM

Rajnandgaon News: ED ने मारा छापा
-जिले में फिर ED की धमक
-शहर के अनुपमा नगर स्थित व्यापारी के घर 2 गाड़ियों में पहुंची टीम 
-राइस मिल से जुड़ा है मामला,जांच के बाद होगा खुलासा
-हाल ही में जिले के डोंगरगढ़ में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और मां बमलेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर ईडी ने मारा था छापा
-राजनादगांव में ईडी की रेड से स्थानीय व्यापारियों में मचा है हड़कंप

 

13:56 PM

Gwalior News: जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई
-गर्ग क्लासेस और बायोलॉजी क्लासेस पर जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई
-कोचिंग संस्थानों के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद
-जीएसटी की टीम कोचिंग संस्थानों के दस्तावेजों की जांच कर रही है
-करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की आशंका
-पड़ाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मी लक्ष्मी बाई कॉलोनी का मामला

 

13:20 PM

Chhattisgarh News: विभागीय बैठकों का सिलसिला शुरू
-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में विभागीय बैठकों का सिलसिला शुरू. 
-किसानों से जुड़े विभाग से हो रही है शुरुआत. 
-मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय में कर रहे हैं कृषि और उद्यानिकी विभाग की समीक्षा. 
-किसानों को समय पर खाद-बीज की आपूर्ति के साथ खरीफ तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. 
-मुख्यमंत्री एक एक कर करेंगे सभी विभागों की समीक्षा. 
-कल स्वास्थ्य और शनिवार को गृहमंत्री से जुड़े विभागों की होगी समीक्षा

 

12:28 PM

Bhind News: इलाज के दौरान बच्चे की मौत
-मेहगांव पोरसा रोड़ पर सोनी गाँव के पास बीती देर शाम तेज रफ्तार कार ने पांच बच्चों सहित 10 लोगों को कुचला
- गंभीर हालात में चार लोग किए गए थे ग्वालियर रेफर
- इलाज के दौरान ग्वालियर में 5 वर्षीय पृथ्वी नमक बच्चे की मौत
- आर्मी में है मृत बच्चे का पिता, जम्मू कश्मीर में है तैनात, ग्वालियर पहुंचा पिता
- एक और बच्ची की हालत क्रिटिकल
-गुस्साई भीड़ की पिटाई से घायल कार चालक सौरभ भदोरिया भी गंभीर हालत में ग्वालियर आईसीयू में भर्ती

 

11:55 AM

Chhindwara News: छिंदवाड़ा के लाल कबीर दास उइके का पार्थिव शरीर पहुंचा नागपुर 
-जम्मू में शहीद हुए छिंदवाड़ा के लाल कबीर दास उइके का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से नागपुर पंहुचा
-यहां से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को खमारपानी होते हुए बिछुआ के पुलपुलडोह ले जाया जा रहा है
-यहां राजकीय सम्मान से शहीद कबीरदास उइके का अंतिम संस्कार होगा
-प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पीएचई मंत्री संपतिया उइके शहीद को श्रद्धांजलि देने पंहुच रही है

 

11:40 AM

Surajpur News: सर्पदंश का अजीबोगरीब मामला
-महिला हुई सर्पदंश का शिकार
-सर्पदंश का अजीबोगरीब मामला आया सामने
-महिला हुई सर्पदंश का शिकार
-परिजनों ने सांप को बनाया बंधक
-घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल सूरजपुर में जारी
-महिला की हालत खतरे से बाहर
-डुमरिया गांव की घटना

 

11:15 AM

Raipur News:भाजपा सांसदों की बैठक
-भाजपा सांसदों की बैठक.सभी सांसदों से अलग अलग वन टू वन की जाएगी चर्चा
-दोपहर 12 बजे से शुरू होगी बैठक
-सभी सांसदों को अलग अलग समय दिया गया
-भाजपा राष्ट्रीय क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल लेंगे बैठक
-भाजपा एकात्म परिसर में लेंगे बैठक

 

10:25 AM

MP News: एयर टैक्सी की शुरुआत
सीएम ने कहा एयर टैक्सी की आज शुरुआत कर रहे हैं
पहली फ्लाइट को आज रवाना किया जा रहा है
हवाई यातायात को लेकर सरकार ने बेहतर काम किया है
हमने एयर एम्बुलेंस भी शुरू किया है
कलेक्टर और डॉक्टर की मदद से एयर एम्बुलेंस के जरिए जान बचाई जा सकेगी
सड़क रेलवे के बाद ये तीसरा विकल्प भी लोगो के पास होगा
मध्यप्रदेश तीनो सेवा देने वाला देश का पहला राज्य है
एविएशन के कोर्स भी शुरू किए जाएंगे आने वाले समय में

 

09:42 AM

Indore News: कुत्ते को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल
-इंदौर में एक युवक द्वारा कुत्ते को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल
-वीडियो में डंडे से मारकर घायल कर पूंछ पकड़कर घसीटता हुआ रोड पर लाते हुए भी दुख रहा है युवक
-जानवरों की रक्षा करने वाले समूह ने दर्ज कराई युवक के खिलाफ एफआईआर
-एरोड्रम थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने युवक की तलाश की शुरू

 

09:35 AM

Bhopal News: भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे सीएम मोहन
मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे
फ्लाईओला बुकिंग काउंटर किया उद्घाटन

 

08:40 AM

Raipur News: राजधानी के 9 टंकियों से आज शाम नहीं मिलेगा पानी
-राजधानी के 9 टंकियों से आज शाम नहीं मिलेगा पानी
-भाठागाँव स्थित फिल्टर प्लांट के 150 एमएलडी से सप्लाई लाइन में फटे पाइप लाईन की होगी मरम्मत
-पाइपलाइन की मरम्मत के लिए 10 घंटे का लिया गया है शटडाउन
-अवंती विहार, कृषक उपज मंडी, मोवा,दलदल सिवनी, सड्डू, कचना,आमासिवनी, जोरा टंकियों से नहीं होगी पानी की सप्लाई -आज सुबह पानी सप्लाई के बाद देर शाम नहीं होगी पानी की आपूर्ति
-14 जून को सुबह से आपूर्ति होगी सामान्य
-पेयजल की मांग पर प्रभावित क्षेत्रों में निगम द्वारा टैंकर से की जायेगी सप्लाई

08:02 AM

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचा बीजापुर
-छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचा बीजापुर
-दो से तीन दिनों में रायपुर पहुंचने की संभावना
-वहीं आगामी दो दिनों तक सरगुजा संभाग में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना
-रायपुर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ आंधी तूफान चलने के संकेत

07:55 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट 2047 का निर्माण शुरू
-छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट 2047 का निर्माण शुरू
-मंत्रियों और विधायकों समेत आम नागरिकों से भी लिए जा रहे सुझाव
-विकसित भारत की तर्ज पर तैयार हो रहा है विजन डॉक्युमेंट
-मोर सपना मोर विकसित छत्तीसगढ़ के माध्यम से सुझाव मांगना जारी
-अलग-अलग प्रश्नों को पूछकर सुझाव मांगे जाएंगे
-वेब पोर्टल को सर्च कर आम नागरिकों को मांगे जा रहे सुझाव
-30 जून पोर्टल पर कर सकते हैं सुझाव

 

07:35 AM

Bhopal News: छिंदवाड़ा ज़िले की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव
-छिंदवाड़ा ज़िले की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव
-कल से भरे जाएंगे नामंकन पत्र
-21 जून तक नामंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
-24 जून को होंगी नामंकन पत्रों की संवीक्षा
-26 जून नाम वापसी की आख़िरी तारीख
-10 जुलाई को होगा मतदान,13 जुलाई को मतगणना
-10 जून से ही अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू

 

06:55 AM

Raipur News: मुख्यमंत्री लेंगे मैराथन बैठक
-मुख्यमंत्री लेंगे मैराथन बैठक
-आज से लगातार विभागों की समीक्षा बैठकें
-शुरूआत होगी खेती-किसानी की तैयारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता पर भी होगी बात
-राज्य की कानून व्यवस्था का भी जानेंगे हाल

 

 

06:35 AM

MP News: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" की शुरुआत
-मध्यप्रदेश में आज से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" की शुरुआत
-भोपाल-इंदौर में 8 शहरों में पर्यटकों के लिए अब एयरक्राफ्ट
-सीएम मोहन आज करेंगे "पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" की शुरुआत
-सुबह 9 बजे राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ करेंगे
-यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी, वहां से सिंगरौली लैंड होगी
-भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू किये जा रहे टिकिट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ कर यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान करेंगे

 

Trending news