MP News LIVE Update: छत्तीसगढ़ में फिर रद्द हुईं 16 ट्रेन, मध्य प्रदेश में बारिश के कारण कई स्कूल बंद; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1873881

MP News LIVE Update: छत्तीसगढ़ में फिर रद्द हुईं 16 ट्रेन, मध्य प्रदेश में बारिश के कारण कई स्कूल बंद; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

MP News LIVE Update 16 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update: छत्तीसगढ़ में फिर रद्द हुईं 16 ट्रेन, मध्य प्रदेश में बारिश के कारण कई स्कूल बंद; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

MP News LIVE Update 16 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

16 September 2023
21:22 PM

Indore Weather Today: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इंदौर,उज्जैन ,धार जिले में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है. उज्जैन में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों को रेस्क्यू करने के लिए सड़कों पर नाव चलानी पड़ी.

 

20:43 PM

MP News: चंबल नदी उफान पर गांव में घुसा पानी.

 

20:43 PM

MP News: सीहोर में जन आशीर्वाद यात्रा सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़े बयान दिए.

 

18:32 PM

Mandla News
- नशीले पदार्थ स्मैक बेचते 2 गिरफ्तार 
- आरोपियों के पास से 14 ग्राम स्मेक जब्त 
- स्मैक की कीमत तकरीबन 25 हजार
- आरोपी निखिल यादव व रोशन बंजारा गिरफ्तार 
- कोतवाली थाना पुलिस की कार्यवाही 

18:31 PM

Arvind kejriwal in chhattisgarh
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जगदलपुर में सभा कर 10वीं गारंटी का ऐलान किया और जनता से उनकी पार्टी पर विश्वास करने की अपील की. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी बस्तर पंहुचे दोनों नेताओं ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा

18:30 PM

Smriti Irani In sehore

- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची सीहोर
- सीहोर में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में होंगी शामिल
- सीहोर शहर में जनसभा को करेंगी संबोधित
- जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर नाके से शुरू होकर नदी चौराहा बड़ा बाजार से होते हुए निकाली जाएगी

17:01 PM

Sehore News
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इछावर विधानसभा के अमलाह में सड़कों पर उतरी करणी सेना ने जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएं काले झंडे.  करणी सेना ने उस वक्त जन आशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाये जिस वक्त अमलाह में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित कर रहे थे

16:58 PM

Harda Heavy Rain
हरदा जिले में 24 घन्टे अधिक से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. वहीं जिला प्रशासन ने नर्मदा नदी के तटीय 25 गांव में अलर्ट जारी किया है. नर्मदा नदी के जलस्तर बढ़ रहा है, जिले में गत चौबीस घंटों में 205.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है. इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 1019.8 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है. मि.मी., टिमरनी में 162.4 मि.मी., खिरकिया में 204 मि.मी. व रहटगांव में 286 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई. इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 1047.3 मि.मी., टिमरनी में 1040 मि.मी., खिरकिया में 1041.5 मि.मी. व रहटगांव में 950.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई.

16:50 PM

Sarguja News
सरगुजा संभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने न्यूनतम वेतनमान और शासकीयकरण किए जाने को लेकर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में 11 दिसंबर को दिल्ली के लिए छत्तीसगढ़ से 2000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका जाएंगे. जहां अपनी आवाज बुलंद करेंगे. आपको बताने की सरगुजा संभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपने संगठन को मजबूत और एकजुट रहकर कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सहित भारत देश के सभी राज्यों से दिल्ली के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं रवाना होगी.

16:16 PM

khargone Flood News
- खरगोन जिले में बाढ़ के हालत 
- नदी-नाले उफान पर है. ऐसे में जिले के भीकनगांव थाना इलाके के ग्राम पुनास्ला की पुलिया पर बाढ़ का पानी होने के बाद भी पुलिया पार करने के दौरान कार तेज बहाव में फंस गई. देखते देखते बाढ़ का पानी पुलिया पर बढ़. 

16:15 PM

jagdalpur News

- अरविंद केजरीवाल की सभा के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ने का युवक ने किया प्रयास
- एनएसजी कमांडो ने युवक को पकड़ा
- पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
- फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई

13:52 PM

सक्ती ब्रेकिंग
- घटिया सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम
- जैजैपुर के बोढ़सरा ग्राम में चक्का जाम
- सड़क निर्माण के बाद पानी भरने से गाड़ी फंसने की स्थिति
- सुबह से अभी तक जारी है चक्काजाम
- मौके पर पुलिस एवम प्रशासनिक अमला तैनात

12:11 PM

BSP News | Bilaspur News | Train News
- फिर रद्द हुईं 16 ट्रेन
- 16 सितंबर से 30 सितंबर कैंसिल रहेंगी गाड़ियां

11:49 AM

Sar Tan Se Juda Ujjain: रतलाम और भोपाल के बाद अब उज्जैन में महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरि को ऊर्दू में लिखा हुआ पत्र मिला है. इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और लिखा है 'गुस्ताखे रसूल की एक सजा सर तन से जुड़ा-सर तन से जुदा'

10:59 AM

RAIGARH NEWS | रायगढ़ न्यूज
- सड़क पार करते वक्त स्कूली छात्रा का हुआ एक्सीडेंट
- सायकल से स्कूल की ओर घर लौटते वक्त ट्रक के चपेट में आई थी छात्रा
- शहर के जूटमिल थाना अंतर्गत छत्तामुड़ा चौक में हुई थी घटना
- एक्सीडेंट का वीडियो हुआ सीसीटीवी में कैद
- घटना के बाद छात्रा को ट्रक के पास से सुरक्षित निकाला गया

10:10 AM

MP Schools Closed
- MP के कई जिलों में तेज बारिश के कारण स्कूल बंद
- इंदौर, हरदा , धार, बैतूल, बुरहानपुर और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूल रहेंगे बंद

09:50 AM

MP Weather News: Orange Alert in Madhya Pradesh
- आज जबलपुर, अलीराजपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, रायसेन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा और मंदसौर जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट 
- मौसम विभाग ने  115. 4 MM से 204.4 MM बारिश की संभावना जाहिर की

09:36 AM

MP Weather News: Red Alert In Madhya Pradesh
- छिंदवाड़ा, निवाड़ी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खरगोन में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी

09:29 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर में रहने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर और हैदराबाद में रहेंगे.

Trending news