IND vs PAK LIVE: भारत ने जीत के साथ मनाई दिवाली, बाबर सेना ध्वस्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1407347

IND vs PAK LIVE: भारत ने जीत के साथ मनाई दिवाली, बाबर सेना ध्वस्त

IND vs PAK LIVE UPDATE: वर्ल्ड कप का महामुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान का मैच शुरू हो गया है. इस मैच की पलपल की अपडेट हम देंगे www.zeempcg.com पर...

IND vs PAK LIVE: भारत ने जीत के साथ मनाई दिवाली, बाबर सेना ध्वस्त
LIVE Blog

IND vs PAK LIVE T20 World Cup 2022: मेलबर्न के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का महामुकाबला शुरू हो गया है. दुनियाभर की नजरें इस मैच पर बनी हैं. मेलबर्न के मैदान पर मैच भारतीय पाकिस्तान से बदला लेने के लिए उतरी है. इस मैच की पलपल की अपडेट हम देंगे www.zeempcg.com पर...

23 October 2022
17:29 PM

इस मैच के किंग कोहली
भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है. उनकी बदौलत ही भारत की टीम ने जीत हासिल की है. उन्होंने इस मैच में  53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली.

17:09 PM

भारत का स्कोर- 160/6
(ओवर- 20)

पहली गेंद- विकेट
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
नो-बॉल- 7 रन
वाइड  
चौथी गेंद- 3 रन
पांचवी गेंद- छठा विकेट (दिनेश कार्तिक आउट)
वाइड गेंद
छठी गेंद- 1 रन

17:05 PM

भारत का स्कोर- 144/4
(ओवर- 19)

पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 6
छठी गेंद- 6 रन

गेंदबाज- राउफ

16:58 PM

भारत का स्कोर- 129/4
(ओवर- 19)

पहली गेंद- 4 रन
वाइड
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद-4 रन

गेंदबाज- शाहीन अफरीदी

16:54 PM

भारत का स्कोर- 112/4
(ओवर- 17)

पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 2 रन

गेंदबाज- नसीम

16:50 PM

भारत का स्कोर- 106/4
(ओवर- 16)

पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
वाइड 3  रन
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1 रन

गेंदबाज- राउफ

16:49 PM

पंड्या और कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
कोहली और पंड्या क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों के बीच 40 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है. दोनों का संघर्ष जारी है

16:44 PM

भारत का स्कोर- 100/4
(ओवर- 15)

पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन

गेंदबाज- नसीम 

16:42 PM

भारत का स्कोर- 90/4
(ओवर- 14)

पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन

16:21 PM

12वें ओवर में लगे 3 छक्के
भारत के लिए अभी तक पूरे मैच का 12वां ओवर सबसे अच्छा रहा है. इस ओवर में पांड्या और कोहली ने 3 छक्के लगाए. कुल मिलाकर इसमें 20 रन बने.

16:11 PM

राहुल-रोहित रहे फ्लॉप 
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा फ्लॉप रहे. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने राहुल को 4 रन पर पैवेलिनय भेजा तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे. वे भी महज 4 रन बनाकर हारिस रउफ का शिकार हुए,

16:06 PM

भारत का चौथा विकेट गिरा, सूर्यकुमार के बाद अक्षर पटेल 2 रन बनाकर आउट..

15:56 PM

राहुल और रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव आए. सूर्या ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की. लेकिन वो अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए औऱ महज 15 रन बनाकर आउट हुए. राउफ ने उनका विकेट लिया.

15:48 PM

भारतीय पारी के तीसरे ओवर में टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा  महज 4 रन बनाकर आउट हुए.

15:48 PM

भारत को पाकिस्तान ने पहला झटका दिया. केएल राहुल महज 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए. नसीम शाह को मिली पहली सफलता.

15:26 PM

पाकिस्तान की ओर से इफ्तिकार अहमद ने 51 रन की पारी खेली. शान मसूद ने भी 52 रन बनाए. इफ्तिकार की किस्मत काम नहीं की. शमी की गेंद पर उनका एक मुश्किल कैच अश्विन से छूट गया था. पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

15:25 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा मैच यानी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला जारी है. पाकिस्तान ने भारत को 160 का टारगेट दिया है. पहला वर्ल्ड कप खेल रहे अर्शदीप ने ओपनर्स बाबर और रिजवान समेत 3 पाकिस्तान बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा. हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट लिए.

 

15:24 PM

20वां ओवर, पाकिस्तान- 159/8
गेंदबाज- भुवनेश्वर
बल्लेबाज़-  शान (52) रउफ (8)

पहली गेंद- Wide, 1 
दूसरी गेंद- विकेट (अफरीदी)
तीसरी गेंद- 06
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 2

15:20 PM

भारत मिला 160 रनों का टारगेट, अर्शदीप और हार्दिक ने किया कमाल

15:17 PM

आखिरी ओवर में शाहिन आफ्रीदी आउट

15:15 PM

19वां ओवर, पाकिस्तान- 149/7
गेंदबाज- अर्शदीप
बल्लेबाज़-  शान (51) अफरीदी (16)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 06
चौथी गेंद- 04
पांचवी गेंद- 01 lb
छठी गेंद- 01

15:12 PM

18वां ओवर, पाकिस्तान- 135/7
गेंदबाज- शमी
बल्लेबाज़-  शान (49) अफरीदी (5)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 04
तीसरी गेंद- 04
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 00

15:04 PM

17वां ओवर, गेंदबाज- अर्शदीप

बल्लेबाज़-  शान (40) अफरीदी (2)
पाकिस्तान- 125/7
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 02
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- विकेट (आसिफ)
पांचवी गेंद- 02
छठी गेंद- Wide, 2

15:02 PM

भारत ने पाकिस्तान को दिया 7वां झटका, आसिफ अली 1 रन बनाकर आउट, अर्शदीप सिंह को मिली तीसरी सफलता

15:01 PM

16वां ओवर, गेंदबाज- हार्दिक
बल्लेबाज़-  शान (37) आसिफ (01)
पाकिस्तान- 116/6
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 04
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 04
पांचवी गेंद- विकेट (नवाज़)
छठी गेंद- 01

15:01 PM

भारत ने पाकिस्तान को दिया छठा झटका, मोहम्मद नवाज 9 रन बनाकर आउट, हार्दिक पांड्या को मिली तीसरी सफलता

14:50 PM

15वां ओवर, पाकिस्तान- 101/5

गेंदबाज: आर अश्विन
बल्लेबाज़:  शान (36) नवाज (1)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- W, 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 2
पांचवी गेंद- 2
छठी गेंद- 01

14:47 PM

14वां ओवर, पाक- 98/5
बल्लेबाज: शान मसूद- 30 रन
गेंदबाज: हार्दिक पांड्या- 3 ओवर, 21 रन, 2 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- चौथा विकेट (शादाब खान 5 रन बनाकर आउट)
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- पांचवां विकेट (हैदर अली 2 रन बनाकर आउट)

14:44 PM

अब सदाब खान पर गिरी गाज, हार्दिक की गेंद पर सूर्यकुमार ने कैंच पकड़कर किया आउट

14:40 PM

13वां ओवर, पाकिस्तान- 96/3
गेंदबाज: मोहम्मद शमी- 3 ओवर, 15 रन, 1 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- तीसरा विकेट (इफ्तिखार अहमद 51 रन बनाकर आउट)
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
बल्लेबाज: शान मसूद- 30 रन, शादाब खान- 5 रन

14:37 PM

भारत-पाकिस्तान मैच में आने लगा रोमांच, बाबर-रिजवान के बाद इफ्तिखार भी आउट

14:34 PM

12वां ओवर, पाकिस्तान- 91/2
गेंदबाज- अक्षर पटेल, 1 ओवर, 21 रन
पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 3 रन

बल्लेबाज
शान मसूद- 51 रन
इफ्तिखार अहमद- 30 रन

14:27 PM

11वां ओवर, पाकिस्तान- 70/2
गेंदबाज- आर अश्विन- 2 ओवर, 15 रन
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 1 रन

बल्लेबाज
शान मसूद- 30 रन
इफ्तिखार अहमद- 30 रन

14:25 PM

10वां ओवर, पाकिस्तान- 60/2
गेंदबाज- हार्दिक
बल्लेबाज़-  शान (29) इफ्तिखार (21)
पहली गेंद- 2
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 04
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 01

14:22 PM

नौवां ओवर, पाकिस्तान का स्कोर- 50/2
गेंदबाज- आर. अश्विन- 1 ओवर, 5 रन
बल्लेबाज: शान मसूद- 28 रन, इफ्तिखार अहमद- 13 रन
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन

14:15 PM

ओवर- 8
पाकिस्तान का स्कोर- 44/2
बल्लेबाज
शान मसूद- 25 रन
इफ्तिखार अहमद- 11 रन
गेंदबाज
मोहम्मद शमी- 2 ओवर, 10 रन

वाइड गेंद
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन

14:09 PM

सातवां ओवर, गेंदबाज- हार्दिक पांड्या- 1 ओवर, 9 रन
पाकिस्तान का स्कोर- 41/2
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 3 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 4 रन
बल्लेबाज
शान मसूद- 24 रन
इफ्तिखार अहमद- 11 रन

14:04 PM

ओवर- 6
पाकिस्तान का स्कोर- 32/2
गेंदबाज
मोहम्मद शमी- 1 ओवर, 8 रन
बल्लेबाज
शान मसूद- 19 रन
इफ्तिखार अहमद- 7 रन
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 3 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन

13:58 PM

ओवर- 5, पाकिस्तान का स्कोर- 24/2
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार- 3 ओवर, 14 रन
बल्लेबाज
शान मसूद- 12 रन
इफ्तिखार अहमद- 6 रन
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 3 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 0 रन

13:54 PM

मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर आउट, अर्शदीप सिंह को मिली दूसरी सफलता

13:50 PM

चौथा ओवर, गेंदबाज- अर्शदीप
बल्लेबाज़-  शान (9)
पहली गेंद- 04
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- विकेट (रिजवान)
पाकिस्तान- 15/2

13:49 PM

ओवर- 3, पाकिस्तान का स्कोर- 10/1
बल्लेबाज, मोहम्मद रिजवान- 5 रन, शान मसूद- 4 रन
वाइड गेंद
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रन
गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर, 5 रन

13:40 PM

दूसरा ओवर, गेंदबाज- अर्शदीप
बल्लेबाज़-  मोहम्मद रिजवान (4) शान (1)
पहली गेंद- विकेट (बाबर आजम)
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 04
पाकिस्तान- 6/1

13:38 PM

पाकिस्तान को लगा पहला झटका, अर्शदीप की गेंद पर बाबर आजम हुए आउट

13:30 PM

पहला ओवर, गेंदबाज- भुवनेश्वर
बल्लेबाज़- बाबर आजम (0)  मोहम्मद रिजवान (0)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- Wide, 0
पाकिस्तान- 1/0

13:13 PM

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

13:11 PM

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह

13:09 PM

भारत ने जीता टॉस, रोहित ने लिया गेंदबाजी का फैसला

12:40 PM

30 करोड़ लोग देखेंगे मैच
मेलबर्न में बारिश के असार 90 से घटकर 15 फीसदी हो गए हैं. ऐसे में फिलहाल भारत पाकिस्तान के मैच में कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है. अगर मैच होता है को इसे करीब 1 लाख दर्शक स्टेडियम में और लगभग 30 करोड़ लोग TV और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखेंगे.

12:09 PM

37 साल बाद यहां भिड़ रहीं है ये टीमें
एमसीजी पर 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है. आखिरी बार 1985 बेंसन एंड हेजेस विश्व चैम्पियनशिप में दोनों टीमें खेली थी. वह सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था और रवि शास्त्री ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑडी कार जीती थी.

11:45 AM

क्या होगा फायदे का सौदा?
टॉस जीतकर बॉलिंग करना इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकता है. मेलबर्न की पिच बल्ले और गेंद दोनों के अनुकूल मानी जाती है. शुरुआत में गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है. हालांकि यहां स्पिनरों को ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं है. पाकिस्तान ने केवल एक बार मेलबर्न में खेला है, उसमें भी उसे हारना पड़ा है. टॉस जीतकर ज्यादातर टीमें यहां बॉलिंग करना पसंद करती हैं. इस लिए कहा जा रहा है भारत के लिए भी ऐसा करना फायदेमंद होगा.

11:37 AM

हर हाल में क्यों होता है भारत-पाक का मैच
यूं तो 1992 से भारत और पाकिस्तान के बीच ICC टूर्नामेंट में मैच होते आ रहे हैं. तब से लेकर टी-20 वर्ल्ड में दोनों टीमें 13 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, लेकिन ICC ने 2015 से अपने हर टूर्नामेंट में भारत-पाक मैच जरूर रखने की कोशिश की है. इसके पीछे है इन दोनों टीमों के मैच से मिलने वाला व्यूअरशिप.

11:25 AM

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत प्लेइंग-11 (India Playing-11)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान प्लेइंग-11 (Pakistan Playing-11)
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद, आसिफ अली, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

Trending news