India vs Pakistan: कड़े मुकाबले में जीता भारत, हार्दिक के छक्के से मिली जीत, देखें बॉल-टू-बॉल स्कोर
Advertisement

India vs Pakistan: कड़े मुकाबले में जीता भारत, हार्दिक के छक्के से मिली जीत, देखें बॉल-टू-बॉल स्कोर

कड़ा मुकाबला करते हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच को इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. पहली पारी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ धारदार गेंदबाजी की है और पाकिस्तान को 19.5 ओवर में विकेट पर 147 रन ही बनाने दिए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

India vs Pakistan: कड़े मुकाबले में जीता भारत, हार्दिक के छक्के से मिली जीत, देखें बॉल-टू-बॉल स्कोर

LIVE India vs Pakistan: कड़ा मुकाबला करते हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच को इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. पहली पारी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ धारदार गेंदबाजी की है और पाकिस्तान को 19.5 ओवर में विकेट पर 147 रन ही बनाने दिए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. 1 विकेट आवेश खान को मिला. 148 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 20वें ओवर में 5 विकट खोए और मैच अपने नाम कर लिया.

कैसी रही भारत की पारी
भारत की पारी की बात करें तो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली 35 और रविंद्र जडेजा  35 ने बनाएं. वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी शानदार पारी खेलते हुए मात्र 17 गेंदों में 33 रन जड़ दिए. पंड्या ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया.

पाकिस्तान की पारी
टीम इंडिया ने पाकिस्तान से पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया है. भारत ने एशिया कप के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले के बाद 5 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.

India vs Pakistan: यहां देखें पाकिस्तान का बॉल-टू-बॉल स्कोर

पहले ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 3 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- पहला विकेट (केएल राहुल को नसीम शाह ने आउट किया)
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
वाइड
छठी गेंद- 0 रन
(नसीम शाह)

दूसरे ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 10 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शाहनवाज दहानी)

तीसरे ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 15 रन और 1 विकेट

पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(नसीम शाह)

चौथे ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 23 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 0 रन
(हारिस रउफ)

5वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 29 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शाहनवाज दहानी)

छठे ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 38 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 0 रन
(हारिस रउफ)

7वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 41 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शादाब खान)

8वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 50 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- दूसरा विकेट (रोहित शर्मा को मोहम्मद नवाज ने आउट किया)
(मोहम्मद नवाज)

9वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 50 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शादाब खान)

10वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 61 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- तीसरा विकेट (विराट को मोहम्मद नवाज ने आउट किया)
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(मोहम्मद नवाज)

11वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 69 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शादाब खान)

12वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 77 रन और 3 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(मोहम्मद नवाज)

13वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 83 रन और 3 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शादाब खान)

14वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 89 रन और 3 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
वाइड
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शाहनवाज दहानी)

15वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 89 रन और 3 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- चौथा विकेट (सूर्यकुमार यादव को नसीम शाह ने आउट किया)
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 4 रन
(नसीम शाह)

16वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 106 रन और 4 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
वाइड और 3 रन
छठी गेंद- 1 रन
(शाहनवाज दहानी)

17वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 116 रन और 4 विकेट
वाइ़ड गेंद, 2 रन
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
वाइड गेंद
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 1 रन
(हारिस रउफ)

18वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 116 रन और 4 विकेट
वाइड गेंद
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 0 रन
(नसीम शाह)

19वें ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 141 रन और 4 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 4 रन
(हारिस रउफ)

20वें ओवर में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
पहली गेंद- 5वां विकेट (रवींद्र जडेजा को मोहम्मद नवाज ने किया आउट)
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 6 रन

Trending news