Railway News: खजुराहो-निजामुद्दीन के बीच चलेगी MP की चौथी वंदे भारत, जानिए टाइम टेबल और स्टॉपेज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2150243

Railway News: खजुराहो-निजामुद्दीन के बीच चलेगी MP की चौथी वंदे भारत, जानिए टाइम टेबल और स्टॉपेज

Railway News: 12 मार्च में खजुराहो-निजामुद्दीन के मध्य प्रदेश की चौथी वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. यहां जानिए  टाइम टेबल और स्टॉपेज की पूरी लिस्ट

Railway News: खजुराहो-निजामुद्दीन के बीच चलेगी MP की चौथी वंदे भारत, जानिए टाइम टेबल और स्टॉपेज

Railway News: 12 मार्च को मध्य प्रदेश खासकर बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल अंचल को बड़ी सौगात मिलने वाली है. राज्य की चौथी वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर झंडी दिखाने वाले हैं. ये गाड़ी देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन से मध्य प्रदेश के खजुराहो के लिए चलेगी. इस बीच ये ग्वालियर, टीकमगढ़ और छतरपुर में रुकेगी आइये जानें ट्रेन का पूरा टाइम टेबल क्या होगा?

बुंदेलखंड के लिए सौगात
हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने संचालन की स्वीकृति मिलने के बाद 12 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे.इससे पहले इसका रूट और स्टॉपेज के साथ-साथ टाइमिंग भी पाइनल किया गया है. ये ट्रेन सोमवार को छोड़ हफ्ते में 6 दिन चलेगी. ये ट्रेन ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में रुकेगी. इस कारण इसे बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है.

जानें ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन नंबर 22469 खजुराहो-हजरत निजामउद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस
- खजुराहो से दोपहर 2:30 बजे रवाना
- दोपहर 3:15 बजे छतरपुर पहुंचेगी
- शाम 4:09 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी
- शाम 5:20 बजे ललितपुर पहुंचेगी
- शाम 6:30 बजे झांसी पहुंचेगी
- शाम 7:35 पर ग्वालियर पहुंचेगी
- रात 9:05 पर आगरा पहुंचेगी
- रात 11:10 पर हजरत निजामउद्दीन

ट्रेन नंबर 22470 हजरत निजामउद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस
- सुबह 6 बजे हजरत निजामउद्दीन स्टेशन से रवाना
- सुबह 7:45 पर आगरा कैंट पहुंचेगी
- सुबह 9:15 पर ग्वालियर पहुंचेगी
- सुबह 10:35 पर झांसी पहुंचेगी
- सुबह 11:40 बजे ललितपुर पहुंचेगी
- दोपहर 12:26 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी
- दोपहर 1:20 बजे छतरपुर पहुंचेगी
- दोपहर 2:20 बजे खजुराहो पहुंचेगी

आधे टाइम में होगा सफर
इस रूट में वंदेभारत चल जाने से खजुराहों से दिल्ली का सफर आधा हो हो जाएगा. अभी फिलहाल जो गाड़िया चलती है वो 667 किलोमीटर के सफर को 13:40 घंटे में पूरा करती है. हालांकि, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर से होकर खजुराहो के लिए चलने वाली वंदे भारत इस सफर को 6:40 घंटे में पूरा कर लेगी. यानी ये सफर आधे समय का हो जाएगा. इससे खजुराहो में पर्यटन बढ़ेगा और वहां जाने वालों को आसानी होगी.

Trending news