Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर राशि अनुसार करें श्रृंगार, जानिए किस रंग की पहने साड़ी और चूड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1388907

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर राशि अनुसार करें श्रृंगार, जानिए किस रंग की पहने साड़ी और चूड़ी

Karva Chauth 2022 Date: करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. यदि आप करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो आज हम आपको आपकी राशि के हिसाब से साड़ी और चूड़िया पहनने के बारे में बता रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि राशि के हिसाब से श्रृंगार करके करवा चौथ का व्रत रखने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बरकरार रहता है.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर राशि अनुसार करें श्रृंगार, जानिए किस रंग की पहने साड़ी और चूड़ी

Karva Chauth Rashi Anusar Kare Puja: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल यह व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. ऐसी मान्यता है कि जो सुहागिन स्त्रियां करवा चौथ का व्रत रखकर मां पार्वीत की विधि विधान से पूजा करती हैं, उसके पति की उम्र बढ़ जाती है और पति पत्नी के बीच हमेशा प्रेम भाव बना रहता है. ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से यदि आप करवा चौथ के व्रत में अपने राशि के हिसाब से साड़ी और चुड़ियां पहनती हैं तो मां पार्वती प्रसन्न होती हैं और पति पत्नी के बीच कभी विवाद नहीं होता है.

मेषः मेष राशि की सुहागिन स्त्रियां करवा चौथ के दिन गोल्डेन अथवा सिल्वर रंग की साड़ी और चूड़ियां पहने.

वृषः वृष राशि के महिलाओं को करवा चौथ के दिन लाल रंग की साड़ी और चूड़िया पहनकर पूजा करनी चाहिए.

मिथुनः मिथुन राशि की महिलाओं को करवा चौथ के व्रत में हरे रंग की साड़ी और चूड़ियां पहनकर पूजा करनी चाहिए.

कर्कः कर्क राशि की महिलाएं लाल अथवा पीले रंग की साड़ी और रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनें.

सिंहः सिंह राशि की महिलाएं गुलाबी या गोल्डेन रंग की साड़ी और चूड़ियां पहनें

कन्याः कन्या राशि की महिलाएं करवा चौथ के दिन रंग-बिरंगी साड़ी और चूड़ियां पहननी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Dhanteras 2022: धनतेरस कब है, जानिए खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त व पूजा का विधि

तुलाः तुला राशि की सुहागिन स्त्रियां करवा चौथ के दिन सिल्वर अथवा गोल्डेन रंग की साड़ी और चूड़ियां पहननी चाहिए.

वृश्चिकः वृश्चिक राशि की महिलाएं करवा चौथ के व्रत में मैरून रंगी साड़ी और चड़ियों से अपना श्रृंगार करें.

धनुः धनु राशि की महिलाओं को पीले रंग की साड़ी और चूड़ियां पहनकर करवा चौथ का पूजा करना शुभ होता है.

मकरः मकर राशि के जातक हरे रंग की साड़ी और चूड़िया पहनकर करवा चौथ का पूजन करें.

कुंभः कुंभ राशि की महिलाएं करवा चौथ के व्रत में नेवी ब्लू या सिल्वर रंग की साड़ी और चूड़ियां पहन कर पूजा करें.

मीनः मीन राशि की महिलाएं करवा चौथ के दिन पीले या हल्के आसमानी रंग की साड़ी और चूड़ियां पहनकर पूजा करें.

ये भी पढ़ेंः Vivah Muhurat 2022: नवंबर से शुरू हो रहा शादियों का सीजन, जानिए कब-कब बजेंगी शहनाई, यहां देखें पूरी लिस्ट

(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है).

Trending news