इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने संभाला मोर्चा, कहा-ये पूछिए कितने लाख वोटों से जीत रहे हैं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1220976

इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने संभाला मोर्चा, कहा-ये पूछिए कितने लाख वोटों से जीत रहे हैं

मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में इंदौर में महापौर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव की घोषणा होने के बाद अब स्थिति क्लीयर हो गई है, कैलाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा किया है, उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह पूछिए इस बार कितने लाख वोटों से जीत रहे हैं. 

कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन। बीजेपी ने ग्वालियर को छोड़कर प्रदेश के सभी नगर निगमों में प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इंदौर में बीजेपी ने पुष्यमित्र भार्गव को टिकट दिया है, जिन्हें जिताने की जिम्मेदारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की है. उज्जैन पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद पुष्यमित्र भार्गव को लेकर बड़ा बयान दिया. 

ये पूछिए कितने लाख वोटों से जीत रहे हैं 
कैलाश विजयवर्गीय से जब इंदौर में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी की जीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''हमनें इंदौर में इतना काम किया है कि जनता का प्यार हमारे साथ है, उन्होंने कहा कि आप जीत की बात कर रहे हैं आपको यह पूछना चाहिए कि इस बार कितने लाख वोट से जीतेंगे. इंदौर में बीजेपी की जीत निश्चित है.''

विजयवर्गीय ने कहा कि हमने काम ही इतना किया इंदौर में केवल इंदौर नहीं बल्कि उज्जैन या अन्य कोई जगह हो जनता ने विकास देखा है. इन 15 से 20 सालों में जनता का प्यार स्नेह हमारे साथ है. कोई तनाव नहीं है चुनाव को लेकर. इस बार भी बीजेपी इंदौर में जीतेगी. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आता रहता हूं, सबका कल्याण हो यही मंगलकामना है, बाबा बिना मांगे सब कुछ देते है कुछ मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ती है. 

विजयवर्गीय ने सभी नेताओं के साथ की बैठक 
खास बात यह है कि बीजेपी के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को जिताने की जिम्मेदारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की है, ऐसे में उन्होंने जीत के लिए मंथन शुरू कर दिया है. आज उन्होंने इंदौर के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर ली बैठक. इस बैठक मंत्री तुलसी सिलावट, शंकर लालवानी, कविता पाटीदार सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं. जिन्हें आगे की रणनीति के लिए रोड मेप तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी ने इस पद से दिया इस्तीफा, जानिए इनके बारे में

WATCH LIVE TV

Trending news