Viral jokes: संता ने बताया बंता को लड़की पटाने का तरीका, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1220989

Viral jokes: संता ने बताया बंता को लड़की पटाने का तरीका, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Viral jokes: हम आपको हंसाने के लिए राज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.

Viral jokes: संता ने बताया बंता को लड़की पटाने का तरीका, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

1. रेलवे स्टेशन पर लिखा था- बिना टिकट यात्रा करने वाले होशियार,
ट्रेन के इंतजार में खड़े चिंटू ने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह,
जो टिकट न खरीदें वो होशियारऔर हमने खरीद रखी है तो हम बेवकूफ?

2. रिंकी ब्लाउज सिलवाने दर्जी के पास गई और बोली- भैया,
ब्लाउज में बाजू नेट वाली लगाना. नई-नई दुकान खोलने वाले 
दर्जी ने पूछा - 3G या 4G? पिंकी बेहोश है.

3. संता तुझे लड़की पटाने का एक मस्त आइडिया बताऊं.
बंता- हां, बताओं
संता- रास्ते से गुजरती लड़की को पीछे से जाकर पकड़ो,
अगर लड़की हंस गई, तो समझ लो वो फंस गई.
बंता और अगर वो चिल्लाई तो?
संता- अरे यार फिर कह देना …दीदी डर गई , दीदी डर गई.

4. पहला दोस्त- क्या तुम्हें अपनी शादी की सालगिरह याद है?
दूसरा दोस्त - हां
पहला दोस्त- अरे वाह, तुम अपनी पत्नी से इतना प्यार करते हो,
दूसरा दोस्त - वो बात नहीं है, हादसे भुलाए नहीं जाते.

5. पत्नी- मैं तुमसे बात नहीं करती, जाओ मैं तुम्हें तलाक देती हूं.
पति- ये लो लड्डू खाओ, शुभ काम में देरी कैसी.

6. पति- डॉक्टर साहब मेरा दांत टूट गया.
डॉक्टर- कैसे टूटा?
पति- कल पत्नी ने जो रोटी बनाई थी वो बहुत कड़क थी
डॉक्टर- तो खाने से मना कर देते.
पति- वही तो किया था.

7. पत्नी- अगर तुम्हारी लॉटरी लगी और उसी दिन मेरा अपहरण
 हो जाए, तो क्या तुम लॉटरी के पैसे मुझे बचाने के लिए दे दोगी?
पति- मेरी किस्मत इतनी भी तेज नहीं कि एक दिन में दो
लॉटरी लग जाए

8. पति पत्नी से- पानी पीला दो
पत्नी- क्या हुआ प्यास लगी है?
पति- नहीं गला चेक करना है,
कि कहीं से लीक तो नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Viral jokes: बेटी ने बाप के सामने पढ़ा लव लेटर, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.) 

 

LIVE TV

Trending news