Indore News : इंदौर पहुंचे नितिन गडकरी, सीएम शिवराज की उपस्थिति में देंगे 2300 करोड़ की सौगात
Advertisement

Indore News : इंदौर पहुंचे नितिन गडकरी, सीएम शिवराज की उपस्थिति में देंगे 2300 करोड़ की सौगात

मोदी सरकार ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को बड़ी सौगात दी है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां करीब 2300 करोड़ रुपए के कामों का भूमिपूजन करेंगे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Indore News : इंदौर पहुंचे नितिन गडकरी, सीएम शिवराज की उपस्थिति में देंगे 2300 करोड़ की सौगात

इंदौर: आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इंदौर पहुंच गए हैं. वो शहर को कई सौगातें देंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां करीब 2300 करोड़ रुपए के कामों का भूमिपूजन करेंगे. इसमें इंदौर के लिए सबसे खास साबित होने वाला है राऊ फ्लाईओवर, जिसकी आधार शिवा रखी जाएगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

119 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में कुल 119 किलोमीटर लंबी 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अध्यक्षता में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजिक किया जाएगा. इसमें प्रदेश के कई अन्य मंत्री और स्थानीय नेता शामिल होंगे.

राजमार्ग मंत्रालय का कार्यक्रम
यह कार्यक्रम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री डॉ वीके सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. कार्यक्रम में अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है.

इन कार्यों का होगा शिलान्यास और लोकार्पण
इंदौर खलघाट खंड NH-3 मॉडल पर वन वे साइड एमिनिटी
तेजाजी नगर से बलवाड़ा (इंदौर-बुरहानपुर खंड NH-347BG) पर फोरलेन का निर्माण कार्य
इंदौर-राघोगढ़ (इंदौर-हरदा खंड NH-47) पर फोरलेन का निर्माण कार्य
राऊ सर्कल (इंदौर) के सिक्स लेन फ्लाईओवर
DPS-राऊ सर्कल (इंदौर) पर सिक्स लेन पर सर्विस रोड का पुनः निर्माण
तेजाजी नगर से बलवाडा खंड (NH-3478G) पर मौजूदा सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य

कैसा रहेगा केंद्रीय मंत्री का दौरा
नितिन गडकरी सुबह 11:30 बजे इंदौर आएंगे. किछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वो 12 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1.15 बजे मेरियट होटल पहुंचेंगे. यहां से 3 बजे रविन्द्र नाट्यगृह में जन आक्रोश संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 4 बजे स्नेहलतागंज गणेश मंडल के पीछे स्थित श्री नाना महाराज तारणेकर संस्थान का विजिट करेंगे. शाम 5 बजे बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में आयोजित श्री नाना महाराज तारणेकर समारोह में शामिल होंगे और शाम 7 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Trending news