Railways News: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर! इस अहम रूट की 4 ट्रेनें हुई रद्द, 4 के रूट बदले; देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1604722

Railways News: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर! इस अहम रूट की 4 ट्रेनें हुई रद्द, 4 के रूट बदले; देखें लिस्ट

Indian Railways News: जबलपुर (jabalpur railway) रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली (katni singrauli) रेल खंड पर दोहरीकरण  प्री नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलॉकिंग के कारण एक बाद फिर यहां की 4 ट्रेनों को रद्द करने के साथ 4 के रूट बदल दिए गए हैं. इसे में इलाके के लोगों को अगले कुछ दिन परेशानी उठानी पड़ सकती है. देखें गाडियों की लिस्ट

Railways News: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर! इस अहम रूट की 4 ट्रेनें हुई रद्द, 4 के रूट बदले; देखें लिस्ट

Indian Railways News: भोपाल। कटनी से सिंगरौली (katni singrauli) के बीच सफर करने वाले यात्रियों किए एक बार फिर समस्या बढ़ने वाली है. कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर दोहरीकरण  प्री नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते. जबलपुर रेल मंडल (jabalpur railway) ने 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 4 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. ऐसे में अगले कुछ दिन इलाके का व्यापार और सफर दोनों प्रभावित होगा.

कब से कब तक प्रभावित रहेंगी गाड़ियां
ये गाड़ियां 13 से 19 मार्च के बीच प्रभावित रहेंगी. ऐसे में यात्रियों को कई समस्याओं का समाना करना पड़ सकता है. इनमें इलाके की लाइफलाइन कटनी-बरगवां-कटनी मेमू भी शामिल है. इसके अलावा कलकत्ता से अलग-अलग जगहों के लिए चलने वाली 4 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. नीचे देखें लिस्ट

Banana Flower Benefits: केला ही नहीं इसका फूल भी है कमाल..! पुरुषों की 7 समस्याएं होंगी खत्म; जानें उपयोग का तरीका

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: जबलपुर से 13 से 19 तक एवं सिंगरौली से 14 से 20 मार्च तक निरस्त रहेगी
भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस: भोपाल से 11, 15 एवं 18 मार्च को और सिंगरौली से 14, 16 मार्च और 21 मार्च को निरस्त रहेगी
सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस: सिंगरौली से 12 और 19 मार्च को और निजामुद्दीन से 13 और 20 मार्च को निरस्त रहेगी
कटनी-बरगवां-कटनी मेमू पैसेंजर: 13 से 19 मार्च तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य निरस्त रहेगी

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का मिशन विंध्य! नब्ज टटोलने में जुटे दिग्विजय, 29 में से इन 5 सीटों पर फोकस

गाड़ियों के रूट बदले

- हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस हावडा से 13 मार्च और भोपाल से 15 मार्च को दोनों दिशाओं से गढवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी

- संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस संतरागाछी से 17 मार्च को गढ़वा रोड- पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा से होकर चलेगी

- कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 15 को एवं कोलकाता से 18 मार्च को गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते होकर चलेगी

- मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस कोलकाता से 16 मार्च को और मदार जंक्शन से 13 मार्च को बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.

King Cobra Ka Video: किंग कोबरा के बिल में जा घुसा सांप, वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया सिर

Trending news