IND vs AUS indore test: पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 47 रन की बढ़त, इंदौर में जडेजा ने रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1591448

IND vs AUS indore test: पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 47 रन की बढ़त, इंदौर में जडेजा ने रचा इतिहास

 भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. 

IND vs AUS indore test: पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 47 रन की बढ़त, इंदौर में जडेजा ने रचा इतिहास

IND vs AUS indore test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला काफी उल्टा पड़ गया औऱ टीम  इंडिया लंच से पहले ही महज 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन  विराट कोहली ने 22 रन के तौर पर बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 21 रन जोड़े. वहीं स्टंप्स तक पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 47 रनों की बढ़त बना ली है.

क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब नाबाद हैं. उस्माम ख्याजा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हो गए.

स्पिनर्स का रहा दबाव
पहले दिन का पहले सेशन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के नाम रहा. इंदौर की पिच खेल की शुरुआत से स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुए. महज 2 घंटे में ही इंडिया ने 84 रन पर अपने 7 विकेट गवां दिए. टीम इंडिया आया राम गया राम की तरह ही खेली. कप्तान रोहित शर्मा 12  चेतेश्वर पुजारा एक, रवींद्र जडेजा 4 और श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए.

जडेजा ने कराई भारत की वापसी
वहीं जडेजा ने अकेले ही ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी है और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखा दी. इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े को छू लिया. 

टीम इंडिया का फ्लॉप ऑर्डर
पहली पारी में टीम इंडिया का  टॉप ऑर्डर पूरा फ्लॉप रहा. कप्तान 12 रन बनाकर चलते हुए तो वहीं केएल राहुल की जगह खेलने उतरे गिल ने महज 21 रन बनाए. वहीं पुजारा 1 रन, विराट कोहली 22, श्रीकर भरत 17, उमेश यादव ने 17 रन बनाएं.

क्या पिच पढ़ने की गलती की रोहित शर्मा ने
कप्तान रोहित शर्मा इंदौर की पिच शायद पढ़ ही पाएं. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का फैसला किया. पहले ही सेशन से पिच स्पिनर्स को मदद कर रही थी.  भारतीय टीम के शुरुआती 5 विकेट दोनों स्पिनर्स ने चटका दिए.

Trending news