Funny Jokes: जब पत्नी ने पति को बताई धोखे की वजह, जानकर हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1325601

Funny Jokes: जब पत्नी ने पति को बताई धोखे की वजह, जानकर हो जाएंगे हैरान

Majedar Chutkule In Hindi: आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल गए हैं. चिकित्सकों की मानें तो हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला. 

 

Funny Jokes: जब पत्नी ने पति को बताई धोखे की वजह, जानकर हो जाएंगे हैरान

1. पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है.
पति- क्यों मैडम ऐसा क्या हुआ?
पत्नी- तुमने ये पहले क्यों नहीं बताया 
कि तुम्हारी एक रानी नाम की और पत्नी है
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे 
बल्कुल रानी की तरह रखूंगा..

2. बाप ने अपने बेटे की तलाशी ली तो जैकेट में से,
सिगरेट, गुटखा और लड़कियों के फोन नंबर निकले..
बाप ने बेटे को खूब मारा और पूछा कब से चल रहा है ये सब..
तभी मम्मी बोली आप उसे बोलने तो दो..
बेटा- पापा आप मुझे क्यों मार रहे हैं ये तो आपकी ही जैकेट है...
बस तब से मम्मी के डर से पापा की बोलती बंद

3. डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां..
पत्नी-उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.

4. पति के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं? 
पति- तुम मुझे इज्ज़त दो, कहना मानो यही काफी है.
पत्नी- नहीं मैं तो गिफ्ट ही दूंगी..

5. पति ने पत्नी को मैसेज किया- आज रात डिनर पर मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना.
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया..
फिर पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है, अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा.
पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची
पति- नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं, वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं.

6. खचाखच भरी बस में खूबसूरत लड़की की ओढ़नी पकड़कर संता बोला.
संता- क्या यह पिंक रंग की ओढ़नी है.
लड़की संता के गाल पर थप्पड़ रशीद कर बोली- तुम्हारी बहन नहीं है क्या?
संता- है, अभी नानी गांव गई है..
लड़की- तो ओढ़नी क्यों देख रहे हो?
संता- पड़ोस की भाभी को गिफ्ट में पिंक रंग की ओढ़नी देनी है..

7. पंडित जी ने  पप्पू का हाथ देखा और बोले- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे.
पप्पू- पंडित जी मैं तो पढ़ 5 साल से रहा हूं, ये बता दो कि पास कब होऊंगा..

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)

Trending news