मध्य प्रदेश के छतरपुर में पत्थरबाजी के विरोध में बजरंगदल का अनोख विरोध प्रदशर्न देखने को मिला. यहां बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली इस दौरान बारिश होने लगी तो वहीं पर बैठकर हनुमान चालीसा पाठ करने लगे.
Trending Photos
हरीश गुप्ता/छतरपुर: देश में इन दिनों एक तरफ नुपूर शर्मा के बयान और दूसरे तरफ पत्थरबाजी का विरोध चल रहा है. कई बार प्रदर्शन उग्र देखने मिल रहा है. इन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर से गांधीवादी तरीके से बजरंगदल का विरोध सामने आया है. यहां बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और मानस पाठ किया. रैली के दौरान जब बारिश होने लगी तो वो सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे.
रैली निकाल किया मानस पाठ
बजरंग दल ने रामचरित मानस पाठ से विरोध की शुरूआत कि और फिर छत्रसाल चौक पर रैली के रूप मे पहुचंते ही बारिश होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए और फिर वह सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था. इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुये डिप्टीकलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पत्थरबाजी रोकने की अपील की.
उत्तर प्रदेश में भी हुए प्रदर्शन
बता दें बीते शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों द्वारा किए गए उपद्रव के खिलाफ बजरंगदल के लोगों ने देशभर में प्रदर्शन किया. गुरुवार को बजरंगियों और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के कानपूर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, मुरादाबाद, प्रयागराज सहित कई जिलों में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रशासन से पत्थरबाजी पर रोक लगाने का अनुरोध किया.
LIVE TV