Govt Job: सरकारी नौकरी के लिए युवाओं के लिए अच्छा मौका है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिन पर आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो रही है. अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर.
Trending Photos
Govt Job: सरकारी नौकरी Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया Airports Authority of India ने एक साथ कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिन पर आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने से लेकर सैलरी तक की पूरी प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं.
इन पदों पर निकली भर्ती
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 156 पदों पर भर्तिया निकाली हैं, जो दक्षिण भारती राज्यों के लिए हैं, इनमें तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और पुडुचेरी शामिल हैं. इन पदों पर 1 सितंबर से आवेदन शुरू हो रहे हैं, जो 30 सितंबर तक चलेंगे. इच्छुक आवेदक aai.aero/en/careers/recruitment पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी जानकारी
इन पदों पर 10वीं-12वीं पास भी आवदेन कर सकते हैं. हालांकि अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं भी तय की गई हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए आप इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं.
वहीं इन पदों के लिए आवदेक की उम्र 18 से 30 साल तय की गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये देने होंगे. जबकि, महिला, एससी-एसटी, दिव्यांग, सैनिकों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा.