Gold Silver Price Today: धड़ाम से गिरे सोने के दाम, चांदी हुई रिकॉर्ड सस्ती; जानें कितनी हो गई कीमत
Advertisement

Gold Silver Price Today: धड़ाम से गिरे सोने के दाम, चांदी हुई रिकॉर्ड सस्ती; जानें कितनी हो गई कीमत

आज 13 मई 2023, दिन शनिवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में फिर मंदी आई है. स्थिरता के बाद सोने दाम (Sone Ki Keemat) धड़ाम से नीचे गिर गए हैं. वहीं चांदी की कीमत (Chandi Ki Keemat) में रिकॉर्ड गिरावट आई है.

Gold Silver Price Today: धड़ाम से गिरे सोने के दाम, चांदी हुई रिकॉर्ड सस्ती; जानें कितनी हो गई कीमत

Gold Silver Price Down Today: आज 13 मई 2023, दिन शनिवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में फिर मंदी आई है. स्थिरता के बाद सोने दाम (Sone Ki Keemat) धड़ाम से नीचे गिर गए हैं. वहीं चांदी की कीमत (Chandi Ki Keemat) में रिकॉर्ड गिरावट आई है. ऐसे में शादियों के सीजन में गोल्ड और सिल्वर के गहने खरीदने का ये सही मौका है. जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर में लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं?

सोना के दाम (Gold Price)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 520 रुपये सस्ता बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव

Namak ke Upay: नमक के 5 उपाय बदल देंगे किस्मत, भर जाएगी जेब

24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 6,025 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  48,200 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 60,250 रुपये

22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,738 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,904 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,380 रुपये

सफाई की जांच करने पहुंचे अधिकारी, समोसे की दुकान में हो गई पिटाई; देखें रतलाम का वायरल वीडियो

चांदी के दाम (Silver Price)
चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें आज कल के मुकाबले 3,300 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.

- 1 ग्राम चांदी की कीमत 78.7 रुपये है
- 1 किलो चांदी की कीमत 78,700 रुपये है

Tea Lover ध्यान दें! जानें गर्मियों में चाय पिए या नहीं, क्या होता है सेहत पर असर

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

Nag Nagin Video: नाग नागिन के प्यार में लड़की ने डाला अड़ंगा, पूंछ पकड़कर गुप्त स्थान से निकाला

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Red Light Area: यहां भूलकर न रखें कदम..! ये हैं मध्य प्रदेश के टॉप-10 रेड लाइट एरिया

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Fix)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

Bull Jump Video: सांड ने मारी गजब छलांग..! टिक-टिक-टिक और पहुंच गया दुकान के अंदर; देखें फिर क्या हुआ

Trending news