Gold Price 20 August: सोने और चांदी के भाव में आई कमी, जानें लेटेस्‍ट रेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1310577

Gold Price 20 August: सोने और चांदी के भाव में आई कमी, जानें लेटेस्‍ट रेट

भोपाल के सराफा बाजार में आज 20 अगस्‍त को सोने के भाव में मामूली कमी देखने को म‍िली. इनमें कल के मुकाबले 10 रुपये प्रत‍िग्राम का अंतर आया. वहीं, चांदी के भाव में थोड़ी कमी आई. आज एक क‍िलो चांदी खरीदने पर कल के मुकाबले 400 रुपये का फायदा होगा. 

Demo Photo

Gold Price Today Bhopal: जन्‍माष्‍टमी के बाद आज सोने के भाव में थोड़ी कमी देखने को म‍िली. भोपाल के सराफा बाजार में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today Bhopal 22 Carat) ₹ 4,858 है. जबकि कल यह कीमत ₹ 4,868 रुपये थी. इस तरह 22 कैरेट सोने के भाव में 10 रुपये प्रत‍िग्राम की मामूली कमी हुई.  

24 कैरेट सोने की कीमत कम

वहीं अगर 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Price Today Bhopal 24 Carat) की बात करें तो 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव आज भोपाल सराफा बाजार में  ₹ 40,808 है, जबकि कल इसका भाव ₹ 40,888 था. इसी तरह 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 5,101 है, जबकि कल भी इसकी कीमत ₹ 5,111 थी. ऐसे में 24 कैरेट सोने के भाव में भी 10 रुपये की कमी हुई. अगर आप आज सोना खरीदते हैं आपको कल के मुकाबले आज कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. 

चांदी की कीमत में कमी 

वहीं अगर आज चांदी की कीमत की बात करें तो आज चांदी के भाव में कमी देखने को म‍िली. आज एक ग्राम चांदी  (1 Gram Silver Price Today Bhopal) की कीमत ₹ 62 रुपये है, जबकि कल इसकी कीमत ₹ 62.4 रुपये थी. यानी कीमतों में 0.4 रुपये का अंतर आया है. एक किलो चांदी की छड़ ₹ 62,000 की रुपये है, जबकि कल इसकी कीमत ₹ 62,400 रुपये थी. यानी कीमतों में 400 रुपये का अंतर आया है. 

22 और 24 कैरेट सोने में ये होता है अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Mandla News: बांग्लादेश की सीमा के पास उग्रवादी हमले में मण्डला के BSF जवान शहीद

Trending news