MP Gold Price Update: आज नहीं बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1644670

MP Gold Price Update: आज नहीं बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव

MP Gold Silver Price Today 9 April 2023: आज सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में सोने-चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. यानी जिस कीमत पर सोना-चांदी कल बिका था, आज भी उसी रेट पर बिकेगा.आइए  BankBazar.Com के अनुसार जानते हैं लेटेस्ट Price ...

MP Gold Price Update: आज नहीं बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव

MP Gold Silver Price Update Today 9 April 2023: अब से कुछ दिन बाद ही शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में यदि आप सोने-चांदी की खरीददारी का प्लान बना रहे हैं, या आप सोने में (investing in gold) निवेश करने के लिए सोच रहे हैं,  तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. बता दें कि आज यानी 09 अप्रैल दिन रविवार को मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी जिसे कीमत पर सोना-चांदी कल बिका था. आज भी उसी कीमत पर बिकेगा. 

नहीं बढ़े सोने के दाम
बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार बात करें सोने की कीमत की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. जो  (22K Gold) 22 कैरेट सोना कल शनिवार को 56,730  रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था, वो आज यानी रविवार को भी इसी कीमत पर बिकेगा. वहीं अगर बात की जाए (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 59,570  रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज भी इसी कीमत पर मिलेगा. यानी कुल मिलाकर सोने-चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

चांदी के भाव भी स्थिर
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार अगर बात की जाए चांदी की तो आज चांदी की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. यानी जो चांदी मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में शनिवार को 80,200 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही थी. वो आज भी इसी कीमत पर बिकेगी. 

जानिए कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्ज के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, जानिए अपना राशिफल

Trending news