Gandhi Jayanti 2022 Wishes: हर साल 02 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती मनाया जाता है. गांधी जी देश की आजादी दिलाने के साथ ही कुछ ऐसे अनमोल विचार दिएं जो हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. आज हम गांधी जयंती पर बापू के कुछ ऐसे विचार बता रहें हैं, जिसके जरिए आप एक दूसरे को गांधी जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
Trending Photos
Gandhi Jayanti 2022: सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अतुलनीय योगदान दिया था. गांधी जी का जन्म 02 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. इन्होंने देश को आजाद कराने के लिए कई सविनय अवज्ञा आंदोलन, असहयोग आंदोलन, विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार जैसे कई आंदोलन करके अंग्रेजी हुकुमत के नाक में दम कर दिया था. महात्मा गांधी के सम्मान में हर वर्ष 02 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है. ऐसे में गांधी जयंती के अवसर पर हम आपको बापू के कुछ ऐसे अनमोल विचार बता रहें हैं, जिसे आप गांधी जंयती पर आप एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं.
गांधी जी के अनमोल विचार-
1. "प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुनी प्रभावशाली और स्थायी होती है"
2. "आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों"
3. "ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है"
4. "पाप से घृणा करो पर पापी से नहीं, क्षमादान बहुत मूल्यवान चीज है"
5. "आप तब तक यह नहीं समझ पाते कि आपके लिए कौन महत्वपूर्ण है, जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते"
6. "निःशस्त्र अहिंसा की शक्ति किसी भी परिस्थिति में सशस्त्र शक्ति से सर्वश्रेष्ठ होगी"
7. "क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है"
8. "अहिंसा कायरता की आड़ नहीं है, अहिंसा वीर व्यक्ति का सर्वोच्च गुण है, अहिंसा का मार्ग हिंसा के मार्ग की तुलना में कहीं ज्यादा साहस की अपेक्षा रखता है"
9. "धरती पर उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन हमारी जरूरत पूरी करने के लिए हैं, लालच की पूर्ति के लिए नहीं.
10. "आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी"
11. "उफनते तूफ़ान को मात देना है तो अधिक जोखिम उठाते हुए हमें पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा"
12. "गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती. वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है. उसकी ख़ुशबू ही उसका संदेश है"
13. "स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है खुद को औरों की सेवा में लगा देना"
14. "काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है"
15."व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है"
ये भी पढ़ेंः गांधीजी की हत्या पर जिन्ना ने कही थी ऐसी बात, भारत में लोग हो गए थे नाराज!