Viral Jokes: पति ने दिया पत्नी को ऐसा गिफ्ट, जानकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1266527

Viral Jokes: पति ने दिया पत्नी को ऐसा गिफ्ट, जानकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स

Viral Majedar Jokes: आपको हंसाने के लिए आज कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Jokes) लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.

Viral Jokes: पति ने दिया पत्नी को ऐसा गिफ्ट, जानकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स

Funny Jokes: जिस तरह अच्छे स्वास्थ के लिए अच्छे खानपान की जरूरत होती है, उसी तरह खुशी जीवन के लिए हंसने की जरूरत है. लेकिन हम आज की इस भागदौड़ वाली दुनिया में खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि आखिरी बार कब हंसे थें, ये भी भूल जाते हैं. हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए क्योंकि बिना वजह हंसी नहीं आ सकती है. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं जिसे पढ़कर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला. 

1. डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया? 
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर - तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया..

2. जन्मदिन का गिफ्ट....
पत्नी- मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने मांगे और तुमने दिया "खाली डिब्बा"
कितनी शर्म आई मुझे फ्रेंड्स के आगे
रामू- शर्म ही तो औरतों का गहना है पगली...

3. लड़का- आई लव यू डियर
लड़की- तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना?
लड़का- अरे पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए, मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल...

4.  टीचर- “संतोष आम खाता हैं”
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
संता ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया
“Satisfaction is General Account”
टीचर ने छात्र को 100 में 120 नंबर दिया....

5. एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई... 
कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है 
पत्नी- कौन सा फायदा? 
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)

 

LIVE TV

Trending news