उमरिया जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजे के अवैध व्यापार से जुड़े अन्तर्राजीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. उमरिया पुलिस और चंदिया पुलिस ने मिलकर 12 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 28 किलो गांजा भी बरामद किया गया है.
Trending Photos
उमरिया: जिले में अवैध नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. धारे-धीरे इसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़ रहे हैं. इसी का पर्दाफाश करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. उमरिया थाना पुलिस और चंदिया थाना पुलिस ने मिलकर गांजा तस्करी से जुड़े 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 28 किलो गांजा भी बरामद हुई है. बताया जा रहा है इनके अन्य राज्यों से भी से भी संबंध है. हालांकि पुलिस अभी पूछताछ कर इस बारे में और जानकारी हासिल कर रही है.
प्रहार अभियान के तहत की गई कार्रवाई
इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने प्रहार अभियान के तहत कार्रवाई की है. बताया जा रहा है पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि ओडिशा राज्य से एक बड़ी खेप उमरिया जिले में पंहुच रही है. इसपर पुलिस ने कार्रवाई की और 12 आरोपियों धर दबोचा. सभी 12 आरोपी ओडिशा, कटनी और उमरिया के रहने वाले है. इनसे गांजा बरामद करने के बाद पूछतांछ की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जांच के बाद इनसे जुड़े कई और खुलासे हो सकते हैं.
उमरिया कोतवाली और चंदिया थाने की टीम ने की कार्रवाई
मुखबिर की सूचना के बाद एसपी प्रमोद सिन्हा के निर्देशन में उमरिया कोतवाली और चंदिया थाने की टीम अलर्ट हुई और जगह जगह नाकेबंदी की गई. उमरिया कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहन से गांजा की तस्कर को पकड़ा. इसी प्रकार चंदिया थाने की पुलिस में स्कार्पियों वाहन में बड़े-बड़े ट्राली बैग से गांजे का अवैध परिवहन करते कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ओडीशा से गांजा लाकर मध्य प्रदेश में करते थे सप्लाई
अन्तर्राजीय गिरोह से जुड़े ये सभी तश्कर ओडीशा राज्य से गांजा ट्रेन के माध्यम से उमरिया लाते थे और यहां से सड़क मार्ग के माध्यम से मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की हैं उन्हें गांजा उमरिया जिले के कौड़िया और कटनी जिले के बरही में सप्लाई करना था. एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है. इनके वित्तीय लेनदेन की भी बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि गांजे के अवैध व्यापार की जड़ पर करारा प्रहार किया जा सके.
LIVE TV