दिवाली पर CM शिवराज का कर्मचारियों को मुंह मांगा तोहफा! सरकार ने जारी की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1408962

दिवाली पर CM शिवराज का कर्मचारियों को मुंह मांगा तोहफा! सरकार ने जारी की लिस्ट

CM Shivraj Diwali Gift To employees: मध्य प्रदेश में नई ऑनलाइन स्थानांतरण नीति के तहत तबादला सूची जारी कर दी गई है. इसमें 24 हजार 479 शिक्षकों के आवेदनों को मंजूर किया गया है.

दिवाली पर CM शिवराज का कर्मचारियों को मुंह मांगा तोहफा! सरकार ने जारी की लिस्ट

CM Shivraj Diwali Gift To employees: भोपाल: अपने ट्रांसफर के इंतजार में बैठे शिक्षकों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी खबर दी है. स्कूल शिक्षा विभाग ने नई ऑनलाइन स्थानांतरण नीति के तहत तबादला सूची जारी कर दी है. विभाग के ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. इसके अनुसार, कुल 24 हजार 479 शिक्षकों के आवेदनों को मंजूर किया गया है. निर्धारित नियमों के अनुसार, भारमुक्ति एवं कार्यभार ग्रहण संबंधी कार्रवाई 5 नवंबर 2022 तक की जाएगी.

43 हज़ार 118 आवेदन हुए थे प्राप्त
स्कूल एजुकेशन पोर्टल पर कुल 43 हज़ार 118 कुल पूर्ण रूप से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से केवल 24 हज़ार 479 शिक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार 9 हज़ार 681 प्राथमिक शिक्षक, 8 हज़ार 096 माध्यमिक शिक्षक, 3 हज़ार 835 उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं अन्य 1 हज़ार 923 शिक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं.

VIDEO: महाकाल के दरबार से शुरू हुई दिवाली, घर बैठे करें बाबा के दिव्य दर्शन

70 फीसदी शिक्षकों को मिला मनचाहा स्थान
ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया की विशेषता यह रही कि इसमें 70 प्रतिशत शिक्षकों को उनके द्वारा चाहे गए पहले एवं दूसरे विकल्प वाले स्थान पर स्थानांतरण मिला है. वहीं 86 प्रतिशत शिक्षकों को पहले से पांचवे विकल्प के बीच उपलब्ध स्थान प्राप्त हुए हैं. प्रदेशभर में कुल 944 शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर हुए हैं.

Weather Today: दिवाली में बदला मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज, छत्तीसगढ़ में गिरा तापमान

5 नवंबर तक होगा भारमुक्ति एवं कार्यभार ग्रहण
30 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक ट्रांसफर के इच्छुक शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन लॉक किए थे. विभागीय स्थानांतरण नीति की निर्धारित समय सारणी के अनुसार 22 अक्टूबर तक ट्रांसफर आदेश जारी होने थे. स्कूल शिक्षा विभाग ने विभागीय स्थानांतरण नीति पर कुशल क्रियान्वयन करते हुए नियत तिथि 22 अक्टूबर को शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए हैं. अब 5 नवंबर तक भारमुक्ति एवं कार्यभार ग्रहण होगा.

Trending news