Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव आज 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की किस्त जारी करेंगे. साथ ही 26 लाख महिलाओं को सिलेंडर रिफिल के लिए 55 करोड़ रुपए वितरित करेंगे और 55 लाख पेंशन लाभार्थियों के खातों में 333 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज इंदौर दौरे पर हैं, जहां वे महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात देंगे. वे 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को नवंबर की किस्त 1250 रुपए जारी करेंगे. साथ ही 26 लाख महिलाओं को सिलेंडर रिफिल के लिए 55 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. दिव्यांगों को लैपटॉप और मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल जैसे विभिन्न सहायक उपकरण भी बांटे जाएंगे. यह कार्यक्रम इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी के भाव में अचानक आया उछाल, तेजी से बढ़े दाम, जानिए भोपाल में आज क्या है नया रेट
सीएम मोहन आज जारी करेंगे लाडली बहना योजना किस्त
सीएम मोहन यादव आज यानी 9 नवंबर को प्रदेश भर की 1.29 करोड़ लाड़ली बहिन योजना की नवंबर की किस्त 1250 रुपए जारी करेंगे. खास बात यह है कि अक्टूबर के बाद नवंबर माह में भी तय समय से पहले किस्त ट्रांसफर की जाएगी. सीएम मोहन यादव योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे. इसके अलावा 26 लाख महिलाओं को सिलेंडर रिफिल के लिए 55 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खातों में 333 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर में 500 होमगार्ड की होगी तैनाती, उज्जैन जिले के युवाओं को मिलेगी नौकरी
लाडली बहना योजना की 18 वीं किस्त
बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की 17 किस्त जारी हो चुकी है, जबकि 9 नवंबर को जारी होने वाली किस्त 18वीं होगी. योजना के तहत आने वाली सभी महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस बार कुल लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रूपये ट्रांसफर किए जाएंगे. आम तौर पर लाडली बहना योजना की किस्त 10 तारीख को ट्रांसफर की जाती है, लेकिन पिछले महीने की तरह इस बार भी मोहन सरकार योजना की किस्त एक दिन पहले ही जारी करने वाली है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!