MP News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट जलभराव से 3 IAS अभ्यर्थियों की मौत के बाद, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में बेसमेंट कोचिंग केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के चलते 3 IAS अभ्यर्थियों की दुखद मृत्यु हो गई. इस हादसे के बाद, मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सभी बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों और अन्य संस्थानों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सुरक्षा मानकों को कड़ा करने की हिदायत दी. अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने 16 नगर निगम कमिश्नरों को निरीक्षण और रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
दिल्ली हादसे के बाद की कार्रवाई
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश के बाद हुए जलभराव में डूबकर 3 IAS अभ्यर्थियों की मृत्यु हो गई है. इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने बड़े निर्देश दिए हैं कि बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. दिल्ली में हुए हादसे के चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे में बेसमेंट क्षेत्र में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की असामयिक मृत्यु दुखद और दर्दनाक है. इस घटना के प्रकाश में, मध्यप्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं. अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने 16 नगर निगम कमिश्नरों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों और अन्य धर्मशालाओं और संस्थाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपें.
दिल्ली हादसे पर बड़ा खुलासा
दिल्ली में हाल ही में हुए हादसे के बाद, ग्वालियर के छात्र किशोर कुमार ने ZEE मीडिया से एक बड़ा दावा किया है. उसने बताया कि उसने राव आईएएस के खिलाफ दिल्ली एमसीडी में शिकायत दर्ज की थी और 25 जुलाई को तीसरी बार रिमाइंड भी किया था. किशोर का दावा है कि एमसीडी ने उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया. उसने आरोप लगाया कि एमसीडी की लापरवाही के कारण ही यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन IAS अभ्यर्थियों की जान चली गई.