ये हैं भोपाल-इंदौर के सस्ते और फेमस स्ट्रीट मार्केट्स, धनतेरस पर जमकर करें शॉपिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1405248

ये हैं भोपाल-इंदौर के सस्ते और फेमस स्ट्रीट मार्केट्स, धनतेरस पर जमकर करें शॉपिंग

दिवाली को महज 3 दिन रह गए हैं. कल यानी धनतेरस से शुरू होकर भाईदूज तक चलने वाले दिवाली पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. शॉपिंग को लेकर भी लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर तमाम वेबसाइट पर ऑफर्स की भरमार रहती है.

ये हैं भोपाल-इंदौर के सस्ते और फेमस स्ट्रीट मार्केट्स, धनतेरस पर जमकर करें शॉपिंग

famous market dhanteras: दिवाली को महज 3 दिन रह गए हैं. कल यानी धनतेरस से शुरू होकर भाईदूज तक चलने वाले दिवाली पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. शॉपिंग को लेकर भी लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर तमाम वेबसाइट पर ऑफर्स की भरमार रहती है. लेकिन जो सामान आप सामने से लेंगे कई बार वो ऑनलाइन भी पंसद नहीं आएगा. ऐसे में हम आपको एमपी के बड़े शहरों के कुछ बाजारों के बारे में बताएंगे जहां से आप अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं..

गौरतलब है कि एमपी अपने दो शहर भोपाल और इंदौर को लेकर पूरे देश में मशहूर हैं. इंदौर की पहचान तो देश में व्यापार के तौर पर भी होने लगी है. शहरों में कुछ ऐसे बाजार भी हैं. जिन्हें एमपी के फेमस स्ट्रीट मार्केट के रुप में जाना जाता है.तो चलिए जानते है कि धनतेरस पर कहां से व्यापार किया जा सकता है...

इंदौर का राजवाड़ा बाजार 
पूर इंदौर की पहचान आज सबसे स्वच्छ शहर को लेकर है. लेकिन क्या आप जानते है कि इंदौर के राजवाड़ा को शॉपिंग हब भी किया जाता है. इसके चारों तरफ दीपावली का बाजर सजता है. चारो तरफ आ जहां नजर दौड़ाएंगे वहां आपको कुछ न कुछ सामान जरूर मिलेगा. दीपावली के दीये हो, लाइंटिंग हो, फूल हो, सजावटी सामान हो, रंगबिरंगी कपडे़ हो सारी चीज एक जगह पर आपको मिल जाएगी. इसके साथ-साथ धूमने के भी कई स्थान है. वहीं कपड़ों के अलावा ज्वेलरी  के मामले में भी एमपी का सबसे सस्ता बाजार कहा जाता है. 

भोपाल का चौक बाजार
भोपाल का चौक बाजार उन लोगों के लिए खास मार्केट है, जो वहां अपनी परिवार के साथ घूमने के साथ-साथ शॉपिंग भी कर सकते है. ये बाजार भोपाल के पुराने शहर में मौजूद है. यहां मोलभाव करके सस्ते दामों पर सामान को खरीदा जा सकता है. महिलाएं यहां से पर्स, हस्तनिर्मित पर्स, कपड़े, साड़ी और ज्वैलरी का सामान आसानी से खरीद सकते हैं,

भोपाल का न्यू मार्केट 
अगर आप दीपावली के लिए कपड़ों की खरीददारी करना है तो राजधानी का न्यू मार्केट सबसे परफेक्ट जगह है. कपड़ों के अलावा न्यू मार्केट अपने ट्रेडिशनल पर्स के लिए भी चर्चिच है. इसके अलावा अगर आप थक गए है तो यहां खाने की  बहुत सारी चीजे भी मिलती है. वहीं शॉपिंग के बाद अगर कही घूमने का मन हो तो पास में बड़ा तालाब और चाहे तो सीएम हाउस साइड भी जा सकते हैं

जबलपुर का बर्तन बाजार
जबलपुर में बर्तनों का थोक बाजर लखेरापुरा, चौक, न्यू मार्केट, कोलार सहित शहर में बर्तन की दुकानों पर स्टील, एल्युमीनियम, पीतल, कांसे के बर्तन शहरवासियों को बेचने के लिए रखे हैं. बर्तनों की बिक्री धनतेरस पर सबसे अधिक होती है. इन मार्केट में डिजाइनदार गिलास, टोरियां, थालियां, कुकर, गैस चूल्हे, पानी की बोतल सहित कई तरह के बर्तन हैं.

Trending news