Bank Holiday in April 2023: कल से 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम रुकने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
Advertisement

Bank Holiday in April 2023: कल से 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम रुकने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday in April 2023: अप्रैल कुल अलग-अलग मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. क्योंकि इस महीने शनिवार और रविवार के अलावा कई त्यौहारों की छुट्टियां हैं. ऐसे में हम आपको यहां लिस्ट दे रहे हैं जिससे आप किसी भी तरह की समस्या से बच पाएंगे.

Bank Holiday in April 2023: कल से 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम रुकने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

April Bank Holiday List: नया वित्तवर्ष 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है. ऐसे में फाइनेंशियल ईयर के लिए कई बदलाव होते हैं जो आम लोगों के जीवन और जेब पर असर डालते हैं. इसमें सबसे बड़े वित्तीय बदलाव होते हैं. ऐसे में इस साल अप्रैल के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. इस दौरान आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए पहले ही देख लें लिस्ट

अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश (Bank Holidays April 2023) 
1 अप्रैल 2023: सालान अकाउंट क्लोजिंग के चलते कुछ राज्यों को छोड़कर बैंक बंद रहेंगे. 
4 अप्रैल 2023, महावीर जयंती 
5 अप्रैल 2023, बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस 
7 अप्रैल 2023, गुड फ्राइडे 
14 अप्रैल 2023, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/बोहाग बिहू/चिराओबा/वैसाखी/बैसाखी/तमिल नववर्ष दिवस/महा बिसुभा संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव 
15 अप्रैल 2023, विशु/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नव वर्ष दिवस (नबबरशा) 
18 अप्रैल 2023, शब-ए-कद्र 
21 अप्रैल 2023, ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
22 अप्रैल 2023, रमजान ईद (ईद-उल-फितर), चौथा शनिवार

PM Awas Yojana: जारी हुई पीएम आवास योजना की राशि, जानिए किस-किस को मिलेगा घर

दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार बैंक बंद
2 अप्रैल: रविवार
8 अप्रैल: दूसरा शनिवार 
9 अप्रैल: रविवार 
16 अप्रैल: रविवार 
22 अप्रैल: चौथा शनिवार
23 अप्रैल: रविवार 
30 अप्रैल: रविवार

ये भी पढ़ें: सुबह करें बस ये 4 काम, चेहरे की रौनक होगी चार गुना, हार जाएगा गर्मी का मौसम

बैंक बंद के दौरान क्या करें
बैंक बंद रहने के बाद भी डिजिटल बैंकिंग जारी रहती है. इस दौरान आप अपने संभव वित्तीय लेनदेन यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) से निपटा सकते हैं. हालांकि, जो काम ब्रांच से ही होना है इसके लिए आपको वहीं जाना पड़ेगा.

नोट: यहां बताई गई छुट्टियां देशभर में अलग-अलग राज्य सरकारों और RBI के द्वारा जारी लिस्ट में से बताई गई है. इनमें से कई छुट्टियां कई राज्यों में लागू नहीं होते हैं. ये राज्य सरकार द्वारा घोषित अवकाश पर निर्भर करता है.

Trending news