Ashadh Month Tyohar: आज से शुरू हुआ आषाढ़ माह, जानिए प्रमुख त्यौहार की तिथि व शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1220756

Ashadh Month Tyohar: आज से शुरू हुआ आषाढ़ माह, जानिए प्रमुख त्यौहार की तिथि व शुभ मुहूर्त

Ashadh Month Festival 2022: आज से आषाढ़ माह का प्रारंभ हो गया है. आइए जानते हैं, इस माह पड़ने वाले प्रमुख त्यौहार और उसके महत्व के बारे में.

 

Ashadh Month Tyohar: आज से शुरू हुआ आषाढ़ माह, जानिए प्रमुख त्यौहार की तिथि व शुभ मुहूर्त

Ashadh Month Tyohar 2022: हिंदू धर्म के चौथे महीने आषाढ़ माह की शुरुआत आज से हो गई है. आषाढ़ माह में भगवान विष्णु की पूजा विशेष रूप से की जाती है. मान्यता है कि इस माह पड़ने वाली देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसके बाद से सारे मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. इस महीने देवशयनी एकादशी, योगिनी एकादशी, मिथुन संक्रांति, प्रदोष व्रत, गुप्त नवरात्रि, मासिक शिवरात्रि, जगन्नाथ रथ यात्रा और संकष्टी चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पड़ते हैं. आइए जानते हैं इस माह पड़ने वाले प्रमुख त्यौहारों के तिथियों और शुभ मुहूर्त के बारे में. 

आषाढ़ माह में पड़ने वाले प्रमुख व्रत त्यौहार 

17 जून, शुक्रवार- इस दिन कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी का व्रत है. इस दिन गणेश जी की पूजा विधि विधान से की जाती है.

24 जून, रविवार- इस दिन योगिनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विशेष रूप से की जाती है.

26 जून, रविवार- इस दिन प्रदोष व्रत है. यह व्रत भगवान भोलेशंकर को समर्पित है. इस दिन शिवजी की पूजा विधि विधान से करने से शिव जी की कृपा प्राप्त होती है.

29 जून, बुधवार- इस दिन आषाढ़ अमावस्या है. इसे हलहारिणी अमावस्या कहा जाता है. इस पर्व पर स्नान-दान के साथ पितरों का श्राद्ध किया जाता है. 

30 जून, गुरूवार- इस दिन गुप्त नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. इसमें देवी दुर्गा की पूजा करने का विशेष महत्व है. गुप्त नवरात्रि में तंत्र मंत्र साधना भी किया जाता है.

1 जुलाई, शुक्रवार- इस दिन रथ यात्रा महोत्सव है. इस दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग भी है. इस दिन भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जाती है.

3 जुलाई, रविवार- इस दिन विनायक चतुर्थी है. इस दिन सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए विनायक गणेश की पूजा की जाती है.

10 जुलाई, रविवार- इस दिन देवशयनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु चार माह के लिए क्षीर सागर में चले जाते हैं. इसके बाद सारे मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.

disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.

LIVE TV

Trending news