Agniveer Vayu Recruitment: वायु सेना कर रही है अग्नीवीरों की भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1443567

Agniveer Vayu Recruitment: वायु सेना कर रही है अग्नीवीरों की भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख

Agniveer Vayu Recruitment: भारतीय वायु सेना अग्नीवीरों की भर्ती करने जा रही है. इसके लिए आवेदन भरे जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तारीख 23 नवंबर है. पात्र अभ्यर्थियों को इससे पहले आवेदन करना होगा. यहां जानें आवेदन से जुड़े सारे नियम आर पात्रताएं...

Agniveer Vayu Recruitment: वायु सेना कर रही है अग्नीवीरों की भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख

Agniveer Vayu Recruitment: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु 2022 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिन तिथी करीब आ गई है. अभ्यर्थि 23 नवंबर से पहले वायु सेनी का आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि वो निर्धारित योग्यताएं पूरी करते हों. अधूरे भरे या कम योग्यता वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.

इस तरह से करें अप्लाई
- अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें
- Indian Airforce Agniveers Agnipath Vayu Star Intake 01/2023 Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर क्लिक करें
- Candidates Login के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसमें अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल पता, जन्म तिथि भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं

तीन तरह से हो सकती है शैक्षिक योग्यता
- अभ्यर्थी मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास है. इसमें अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए
- इंजीनियरिंग के 3 सालों का डिप्लोमा में 50 फीसदी अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए
- साइंस के अलावा अन्य विषयों के लिए 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12 वीं पास एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 50% मार्क्स होना अनिवार्य

शरीरिक योग्यता
आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए. पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो। वे सीना 5 सेमी फुला सके.

कौन कर सकता है आवेदन
वायु सेना की ओर से जाने निर्देशों के अनुसार, इस भर्ती के लिए 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच पैदा हुए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे. पोर्टल पर आवेदन का समय 23 नवंबर, 2022 को शाम 5 बजे तक का है. इसके बाद आवेदन पर क्लिक नहीं किया जा सकेगा.

तीन चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
पहले चरण- ऑनलाइन परीक्षा
दूसरा चरण- ऑनलाइन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के साथ साथ ही एडेप्टेबिलिटी टेस्ट वन और टू होगा
तीसरा चरण-  मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा

नोट- अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. इसमें शुल्क के साथ-साथ चयन के बाद मिलने वाले वेतन भत्तों के बारे में भी विस्तार से बताया गया.

Trending news