MP BJP Jila Adhyaksh: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अब तक 47 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी भी कई जिलों में पेंच फंसा हुआ है.
Trending Photos
MP BJP District President: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के ऐलान के साथ ही मामला अब क्लीयर होता दिख रहा है, लेकिन इंदौर और मंदसौर समेत प्रदेश कई जिलों में अभी भी मामला फंसा हुआ दिख रहा है. बीजेपी ने 47 जिलों के अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े जिले शामिल हैं, लेकिन इंदौर में अब तक मामला क्लीयर नहीं हुआ है. वहीं पार्टी ने अब तक 4 महिला नेताओं को जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी है, जो प्रदेश में पहली बार हुआ है.
यहां बनाईं महिला जिलाध्यक्ष
बीजेपी ने तीन लिस्टों में 47 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है, जिनमें से अब तक चार महिला जिलाध्यक्ष चुनी जा चुकी हैं, बीजेपी ने नर्मदापुरम में पहली बार महिला नेत्री प्रीति शुक्ला को जिलाध्यक्ष बनाया है, वहीं सिवनी में मीणा बिसेन, पांर्ढुणा में वैशाली महाले और सागर ग्रामीण में रानी कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी आने वाली लिस्ट में भी कुछ और महिलाओं के नामों का ऐलान कर सकती है, क्योंकि इस बार करीब 10 जिलों में महिलाओं के जिलाध्यक्ष बनाने की बात कही गई है. ऐसे में इंदौर में भी एक जिलाध्यक्ष की कमान महिला को सौंपी जा सकती है. फिलहाल 15 और जिलाध्यक्षों के नाम का और ऐलान होना है.
ये भी पढ़ेंः MP में BJP ने इस जिले में पहली बार बनाए 2 जिलाध्यक्ष, चुनाव हारे इन नेताओं को मौका
इंदौर समेत यहां फंसा पेंच
बता दें कि बीजेपी भले ही 47 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर चुकी है, लेकिन अभी भी कुछ जिलों में मामला फंसा है, इंदौर और धार जिले में भी स्थिति क्लीयर नहीं हो पाई है. वहीं धार जिले में भी इस बार दो जिलाध्यक्षों का ऐलान होना है, ऐसे में यहां भी मामला क्लीयर नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि इंदौर में बड़े नेताओं के बीच सामजस्य बनते ही जिलाध्यक्ष पद के नाम का ऐलान हो सकता है.
आज भी हो सकता है जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान
बताया जा रहा है कि आज बीजेपी बचे हुए 15 और जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर सकती है. क्योंकि इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू होनी है. ऐसे में पार्टी आज बचे हुए जिलाध्यक्षों का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि आने वाले एक दो दिन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के चयन के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मध्य प्रदेश का दौरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः BJP जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद चर्चा में गोपाल भार्गव की पोस्ट, बदलेंगे समीकरण ?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!