Sidhi Lok Sabha Chunav: अब अलगे कुछ महीनों में लोकसभा यानी देश के आम चुनाव होने जा रहे हैं. आइये इससे पहले समझते हैं मध्य प्रदेश की सीधी लोकसभा सीट के समीकरण.
Trending Photos
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव समापन के साथ ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दोनों राजनीतिक दल यानी भाजपा कांग्रेस के साथ ही अन्य सियासी दल भी आम चुनाव के लिए काभी एक्टिव हो गए हैं. बीजेपी 2019 में 28 सीटें जीतने के बाद इस बार 29 जीत के लिए प्लान बना रही है. वहीं विधानसभा के रिकवरी करने के लिए कांग्रेस प्लान कर रही है. आइये ऐसे में समझते हैं विंध्य की सीधी लोकसभा क्षेत्र के समीकरण और इतिहास और विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम के अर्थ.
2019 चुनाव का परिणाम क्या था?
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी की रीता पाठक ने कांग्रेस के अजय सिंह को हरा दिया था. इस चुनाव में उन्होंने 698342 यानी कुल मतदान का 54.44 फीसदी वोट हासिल किया था. जबकि, उनके मुकाबले कांग्रसे के अजय सिंह (राहुल भैय) ने महज 411818 यानी 32.11 वोट हासिल किया था.
क्या है जातीय समीकरण?
विंध्य की सीधी लोकसभा सीट के बारे में बात करें तो अनुसूचित जाति की संख्या 11 फीसदी के आसपास और अनुसूचित जनजाति की संख्या 32 फीसदी है. हालांकि, इलाके में ठाकुरों और ब्राण्हणों को बर्चश्व है. इलाके की 8 में से 3 सीटें एसटी और 1 सीट एससी के लिए रिजर्व है. हालांकि, 4 सीटों पर अनारक्षित चुनाव होता है.
इलाके की विधानसभा सीटों के परिणाम
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में सीटी लोकसभा में आने वाली 8 में से 7 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. ठीक यही हाल साल 2008 के चुनाव में भी थे. हालांकि, साल 2013 की बात करें तो यहां से कांग्रेस ने 4 लीटें जीत ली थी.
बीजेपी कांग्रेस वोट शेयर वोट शेयर
2019 लोकसभा चुनाव में यहां से रीती पाठक बीजेपी- 698342 यानी 54.44 फीसदी और अजय सिंह कांग्रेस- 411818 यानी 32.11 फीसदी वोट मिले. कुछ यही हाल 2014 के लोकसभा चुनाव में रहा. रीती पाठक बीजेपी- 475678 यानी 48.94 फीसदी और इंद्रजीत कुमार कांग्रेस- 367632 यानी 37.82 वोट मिले थे.
वोटरों के आंकड़े
सीधी में कुल वोटरों की संख्या 1845547 है. इसमें पुरुष और 966579 और महिला वोटर- 878948 हैं. जबकि, अन्य वोटरों की संख्या 20 है. 2019 में हुई मतगणना की बातकरें तो इलाके में 1282705 वोट पड़े थे. यानी इलाके में कुल 69.50 वोट फीसदी वोट पड़े. इसमें से 5627 वोट नोट को डाले गए.