Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को 6 सीटों पर वोटिंग होनी है. आइये जानें इन सभी सीटों पर प्रत्याशी कौन हैं और यहां के समीकरण क्या हैं?
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीटों पर वोटिंग के बाद अब दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को 6 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद सीटें शामिल हैं. पहले इसी चरण में बैतूल में भी वोटिंग होनी थी लेकिन यहां बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद वोटिंग अगले चरण के लिए टाल दी गई है. आइये जानें इन सभी सीटों पर प्रत्याशी कौन हैं और यहां के समीकरण क्या हैं?
खजुराहो लोकसभा सीट
प्रत्याशी | हाई प्रोफाइल खजुराहो लोकसभा सीट से BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने इंडिया गठबंधन के समर्थित आरबी प्रजापति मैदान में है.
विधानसभा-8 | चंदला, राजनगर, पवई, गुनौर, पन्ना, विजयराघवगढ़, मुड़वारा और बहोरीबंद
2019 का रिजल्ट | लोकसभा चुनाव में वीडी शर्मा ने कुल 8,11,135 वोट हासिल किए थे. यहां से कांग्रेस की कविता सिंह नातीराजा 4 लाख 92 हजार 382 वोटों से हार गईं थी.
इतिहास | 1999 के बाद से इस सीट पर बीजेपी जीती है. 1989 से 1999 तक उमा भारती यहां से सांसद रहीं, यादव वोटों का काफी प्रभाव है
टीकमगढ़ लोकसभा सीट
प्रत्याशी | बीजेपी से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और कांग्रेस ने पंकज अहिरवार चुनाव मैदान में है.
विधानसभा-8 | टीकमगढ़, जतारा, खरगापुर, पृथ्वीपुर, निवाड़ी, महाराजपुर, छतरपुर, बिजावर
2019 का रिजल्ट | लोकसभा चुनाव में यहां से वीरेंद्र खटीक के कांग्रेस की किरण अहिरवार से जीत गए थे. खटीक ने 6,72,248 वोट हासिल किए थे.
इतिहास | एससी आरक्षित टीकमगढ़ 2008 में परिसीमन के बाद साने आई है. उसके बाद यहां से सभी चुनाव खटीक जीत रहे हैं.
दमोह लोकसभा सीट
प्रत्याशी | बीजेपी ने राहुल लोधी और कांग्रेस की तरफ से तरवर सिंह लोधी मैदान में हैं.
विधानसभा-8 | दमोह, पथरिया, जबेरा, हटा, बंडा, देवरी रहली, बड़ामलहरा
2019 का रिजल्ट | लोकसभा चुनाव बीजेपी के प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी को 2 लाख 13 हजार 299 वोटों से हराया था.
इतिहास | 1989 से अभी तक यहां बीजेपी का कब्जा है. उससे पहले 1962 से 84 तक 3 बार कांग्रेस और एक बार जनता पार्ट ने जीत हासिल की है.
रीवा लोकसभा सीट
प्रत्याशी | भारतीय जनता पार्टी ने अपने वर्तमान सांसद जर्नादन मिश्रा और कांग्रेस ने पूर्व विधायक नीलम अभय मिश्रा को मौका दिया है.
विधानसभा-8 | सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, मनगवां, गुढ़, रीवा, मऊगंज, देवतालाब
2019 का रिजल्ट | जनार्दन मिश्रा को 583769 यानी 57.61 फीसदी वोट मिले थे. उन्होने कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को हराया था.
इतिहास | यहां से अब तक 4 बार कांग्रेस, 3 बार बसपा, 4 बार बीजेपी जबकि, 2 बार निर्दलीय और 1-1 बार जनता पार्टी और जनता दल ने जीत हासिल की है.
सतना लोकसभा सीट
प्रत्याशी | कांग्रेस और बीजेपी ने अपने विधानसभा प्रत्याशी ही मैदान में उतारे हैं. बीजेपी की टिकट से गणेश सिंह और कांग्रेस की टिकट से सिद्धार्थ कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं.
विधानसभा-7 | चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान
2019 का रिजल्ट | बीजेपी के गणेश सिंह ने 588753 यानी 52.87 फीसदी वोट हासिल कर कांग्रेस के राजाराम त्रिपाठी को हरा दिया था.
इतिहास | साल 1998 से लेकर यहां अभी तक बीजेपी ने कब्जा जमाया है.
होशंगाबाद लोकसभा सीट
प्रत्याशी | बीजेपी ने दर्शन सिंह चौधरी को और कांग्रेस ने संजय शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
विधानसभा-8 | नरसिंगपुर, तेंदूखकेड़ा, गाडरवारा, सिवनी-मालवा, नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया, उदयपुरा
2019 का रिजल्ट | लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के राव उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस के शैलेंद्र दीवान को हरा दिया था.
इतिहास | 1989 से लेकर 2004 तक लगातार कांग्रेस, उसके बाद 2009 में कांग्रेस की टिकट पर उदय प्रताप जीते हालांकि, वो फिर भाजाप में आ गए और 2012 से अभी तक जीत रहे हैं.