Khajuraho Lok Sabha Election: खजुराहो में अद्भुत जीत दावा! पन्ना में बोले VD शर्मा इस बार बनेगा कांग्रेस मुक्त बूथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2166701

Khajuraho Lok Sabha Election: खजुराहो में अद्भुत जीत दावा! पन्ना में बोले VD शर्मा इस बार बनेगा कांग्रेस मुक्त बूथ

Khajuraho Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने पन्ना में अद्भुत जीत दावा का दावा करते हुए कांग्रेस मुक्त बूथ की बात कही है.

Khajuraho Lok Sabha Election: खजुराहो में अद्भुत जीत दावा! पन्ना में बोले VD शर्मा इस बार बनेगा कांग्रेस मुक्त बूथ

MP Lok Sabha Election 2024: देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के लिए आज से नामांकन शुरू हुए हैं. इस बीच सियासी आरोप प्रत्यारोप के साथ ही दावों की बाढ़ आ गई है. नेता प्रचार के साथ अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. ऐसा ही एक दावा पन्ना पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने किया  है. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्येक बूथ कांग्रेस मुक्त बूथ बनेगा.

9 लाख मतों से जीत का दावा
पन्ना में वीडी शर्मा गुजरात में कांग्रेस के प्रत्यासी टिकिट वापस कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में इससे भी बुरी हालत कांग्रेस की होने वाली है. खजुराहो सांसद विष्णुदत शर्मा पन्ना पहुंचकर कांग्रेस को जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 9 लाख से ज्यादा मतों से खजुराहो लोकसभा जीतकर आएंगे. यहां कोई प्रत्याशी नहीं यहां सिर्फ कमल का फूल प्रत्याशी है.

कांग्रेस मुक्त बूथ
वीडी शर्मा के साथ मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह भी पन्ना पहुंचे थे. होटल शानवी लैंडमार्क में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, जिला पदाधिकारी एवं पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. उन्होंने कई कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस बीच वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है और बोले- जल्द ही प्रत्येक बूथ कांग्रेस मुक्त बूथ बनेगा.

दीवार पर लेखन
आला नेताओं ने बैठक में कार्यकर्ताओं को एक्टिव रहने के साथ चुनाव जीतने का मंत्र दिया. उनसे कहा गया कि अपने आप को प्रत्याशी मानकर चुनाव प्रचार करें. इससे जीत पक्की हो जएगी और अधिक मतों की लीड मिलेगी. बैठक चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सांसद वीडी शर्मा ने वार्ड क्रमांक 24 के बूथ क्रमांक 208 पर 'फिर एक बार मोदी सरकार', 'अबकी बार 400 पार' नारों का दीवारों पर लेखन किया. इसके साथ नेताओं ने वोटरों से संपर्क किया.

पन्ना से जी मीडिया के लिए पियूष शुक्ला की रिपोर्ट

Trending news