ग्वालियर में अजीबो-गरीब चोरी, सामान चुराने के साथ दीवार पर ये क्या लिख दिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2553211

ग्वालियर में अजीबो-गरीब चोरी, सामान चुराने के साथ दीवार पर ये क्या लिख दिया

Gwalior News: ग्वालियर में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसमें चोर सामान के अलावा कुछ ऐसा करके गए हैं, जिससे यह पूरा मामला पर्सनल दुश्मनी का भी लग रहा है. 

ग्वालियर में अजीबो गरीब चोरी

ग्वालियर की पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के माहौर मोहल्ले में एक मकान में अजीबो-गरीब चोरी हुई है. क्योंकि मालिक का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है बल्कि किसी की तरफ से दुश्मनी निकाली गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि चोर न केवल घर का सामान चुराकर ले गए बल्कि उन्होंने घर की दीवारों पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिससे पहली नजर में यह पूरा मामला ही पर्सनल दुश्मनी का लग रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है, जबकि इस चोरी की चर्चा ग्वालियर शहर में भी हो रही है. 

चोरों ने दीवार पर लिखी गालियां 

ग्वालियर के माहौर मोहल्ले में रहने वाले महेश माहौर अपने परिवार के साथ हरियाणा के पानीपत में सत्संग के लिए गए थे, जब वह घर वापस लौटे तो घर की हालत देखकर चौंक गए, क्योंकि घर का ताला टूटा हुआ था और घर का पूरा सामान फैला हुआ था. घर में फटे कपड़े और डॉक्यूमेंट पड़े हुए थे, जब उसकी नजर दीवारों पर गई तो माजरा उनकी समझ से बाहर हो गया. क्योंकि दीवारों पर लिपस्टिक से उनका नाम लिखकर गालियां लिखी गई थी. यह सब देखकर पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन उसके बाद जब उन्होंने फटे हुए डॉक्यूमेंट और कपड़ों पर ध्यान दिया तो पता चला कि यह उनके बच्चों के कपड़े थे, जोकि पूरी तरह चोरों ने फाड़ कर फेंक दिए थे और डॉक्यूमेंट भी उनकी पढ़ाई लिखाई के थे जिन्हें भी पूरी तरह चोरों ने फाड़ कर बर्बाद कर दिया. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने बदला स्कूलों का समय, आने वाले दिनों में गिरेगा तापमान

यह सब देखने के बाद जब उनकी पत्नी व बच्चे किचन की तरफ गए तो देखा कि खाने का पूरा सामान व राशन फैला पड़ा है और न सिर्फ सामान को नुकसान पहुंचाया गया बल्कि उनके राशन में बजरी और रेत जैसी चीज भी मिला दी गई है. इस सब को देख वह परेशान होकर शिकायत लेकर जब थाने में पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया. लेकिन उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. 

पर्सनल दुश्मनी का लगाया आरोप 

ग्वालियर के महेश माहौर का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है किसी ने दुश्मनी निकाली है. थाने में सुनवाई न होने पर वहा एसपी कार्यालय में पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर जल्दी ही कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाने को दिए हैं. लेकिन जिस तरह से उनके घर में चोरी हुई है, उससे यह मामला फिलहाल चर्चा में जरूर है. क्योंकि दीवारों पर गालियां लिखने का शहर में शायद ऐसा पहला मामला दिखा है. 

ये भी पढ़ेंः सीएम हाउस में जमी 'पंचायत', फैंस को वेब सीरीज के चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news