यूं ही ऐतिहासिक नहीं है ग्वालियर का किला, तानसेन संगीत समारोह में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2560156

यूं ही ऐतिहासिक नहीं है ग्वालियर का किला, तानसेन संगीत समारोह में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Gwalior News: ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर आयोजित तानसेन संगीत समारोह में एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. इस आयोजन में एक साथ 546 कलाकारों ने हिस्सा लिया.

 

यूं ही ऐतिहासिक नहीं है ग्वालियर का किला, तानसेन संगीत समारोह में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Madhya Pradesh News In Hindi: तानसेन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष में ग्वालियर के ऐतिहासिक किले ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. कलाकारों ने भारतीय और वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत गाकर और बजाकर गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. कलाकारों ने संगीत सम्राट तानसेन के रागों पर आधारित पंडित रानू मजूमदार द्वारा बनाई गई धुन तैयार की. इस अवसर पर प्राचीन वाद्यों के अलावा आधुनिक वाद्यों का भी प्रयोग किया गया. यह ग्वालियर के लिए गौरव का क्षण है.

यह भी पढ़ें: MP में पारा पहुंचा शून्य के पास, भोपाल ग्वालियर समेत कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट; जानिए अपडेट

तानसेन समारोह में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, ग्वालियर के ऐतिहासिक किले के कर्ण महल में तानसेन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर अनूठा संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय और पश्चिमी संगीत यंत्रों का संगम देखने को मिला, जिसमें कलाकारों ने तानसेन के रागों पर आधारित पंडित रानू मजूमदार की लयबद्ध रचनाओं का गायन और वादन किया. इस शानदार प्रस्तुति ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. ग्वालियर में यह दूसरा मौका था जब इस किले में गिनीज रिकॉर्ड बनाया गया. कार्यक्रम में वायलिन, तबला, सितार, हारमोनियम जैसे वाद्य यंत्रों की बेहतरीन प्रस्तुति हुई.

दूसरी बार बना रिकॉर्ड
रविवार शाम को देशभर से आए कलाकारों ने वायलिन, हारमोनियम, बांसुरी, तबला, सितार समेत अलग-अलग वाद्य यंत्रों पर एक बड़े शास्त्रीय बैंड की सामूहिक प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. बता दें कि यह दूसरा मौका है जब ग्वालियर में तानसेन समारोह के मौके पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. इससे पहले ग्वालियर में एक साथ डेढ़ हजार कलाकारों ने तबला वादन में एक साथ प्रस्तुति देकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

यह भी पढ़ें: ग्‍वालियर में भीषण सड़क हादसा, भैंस को बचाने में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलटी, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
इस कार्यक्रम में 546 कलाकारों ने हिस्सा लिया. इस विशेष प्रस्तुति में गुजरात, सिक्किम और छत्तीसगढ़ के कलाकार भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की और गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड बनाने पर सभी को बधाई दी. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि ग्वालियर का प्राचीन काल से ही संगीत से गहरा नाता रहा है. एक साथ इतने कलाकारों का अलग-अलग वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति देना अद्भुत था. वहीं कलाकार रानू मजूमदार ने कहा कि उन्होंने संगीत सम्राट तानसेन के तीन रागों को मिलाकर एक धुन बनाई थी और उसी पर यह प्रस्तुति दी गई, यह उनके लिए गर्व की बात है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news