Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फिर हुई प्रशासनिक सर्जरी, 7 बड़े अफसर हुए इधर से उधर, देखिए लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2078213

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फिर हुई प्रशासनिक सर्जरी, 7 बड़े अफसर हुए इधर से उधर, देखिए लिस्ट

Chhattisgarh IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में विष्णुदेव सरकार ने 7 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. देखें पूरी लिस्ट...

 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फिर हुई प्रशासनिक सर्जरी, 7 बड़े अफसर हुए इधर से उधर, देखिए लिस्ट

IAS Transfer In Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. राज्य सरकार ने 7 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. सामान्‍य प्रशासन विभाग ने आईएएस अफसरों  के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.

 

इन अफसरों का हुआ तबादला-
आईएएस अमित कुमार बिलासपुर नगर निगम के आयुक्‍त बनाए गए हैं. वहीं अभिषेक कुमार को जशपुर जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. संबित मिश्रा कोरबा जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं. सुरुचि सिंह को राजनांदगांव जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. हेमंत नरेश नंदनंदनवार को बीजापुर जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है. रोमा श्रीवास्‍तव को धमतरी जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी की जिम्‍मेदारी दी गई है. वहीं आकांक्षा शिक्षा खलखो नारायणपुर जिला पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी बनाई गई हैं.

इससे पहले इन अधिकारियों का तबादला किया गया था
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ (CG IAS Transfer) में नई सरकार बनने के बाद अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी है. इससे पहले 88 आईएएस के ट्रांसफर किए गए थे. इसमें राजधानी रायपुर (Raipur News) सहित कई जिलों की जिम्मेदारी नए अधिकारियों को दी गई.  प्रदेश में देर रात प्रशासनिक सर्जरी की गई थी. जिसमें 88 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. साथ ही साथ 18 जिलों में नए कलेक्टर बनाए गए थे.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर इन पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे वीरता और सेवा पदक, छत्तीसगढ़ सरकार ने किया ऐलान

तबादले के बाद रायपुर का कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को बनाया गया. अनुराग पांडेय बीजापुर कलेक्टर बनाए गए, भोसकर विलास संदिपान सरगुजा कलेक्टर होंगे, रणबीर शर्मा बेमेतरा के नए कलेक्टर होंगे, दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को सचिव, लोक सेवा आयोग में पदस्थ किया गया. वहीं संजय अग्रवाल राजनांदगांव कलेक्टर होंगे, नम्रता गांधी को धमतरी जिले का कलेक्टर बनाया गया. इसके अलावा अबिनाश मिश्रा रायपुर नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को आयुक्त सह संचालक,जनसंपर्क की कमान दी गई. 

 

Trending news