रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 18 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सटोरियों में तीन आरोपी एमपी, यूपी और ओड़िशा के हैं.
Trending Photos
चुन्नीलाल देवांगन/रायपुरः दुर्ग जिले से संचालित होने वाले महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस एप को संचालित करने वाले सैकड़ों आरोपियों को अब-तक गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा पर एक और बड़ी कार्रवाई की है. मामले में रायपुर पुलिस ने 18 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
जानिए कैसे हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि पुलिस ने सट्टा संचालित करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही पर दिल्ली में पुलिस ने दबिश दी थी. जिसमें रायपुर की गंज और गोलबाजार थाना पुलिस के साथ एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने महादेव सट्टा एप से जुड़े 18 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सटोरियों में 3 आरोपी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और ओडिशा के बताए जा रहे हैं.
ये समान हुए बरामद
रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटॉप, 28 मोबाईल फोन, 6 लैपटॉप का चार्जर, 2 राउटर, 1 एटीएम कार्ड जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करोड़ों के सट्टा के हिसाब-किताब का 6 रजिस्टर बरामद किया है.
सैकड़ों लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग से संचालित होने वाले महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते कुछ दिनों पहले पुलिस ने महादेव ऑनलाइन एप के लोकल स्तर के सट्टा किंग सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया था. आरोपी सतनाम लगातार स्थान परिवर्तन करके रहता था, अपने परिवार से मिलने जुलने ना आ पाने से वो अत्यधिक परेशान हो गया था, जिसके बाद विवश होकर दुर्ग पुलिस के सामने सरेंडर किया था. पुलिस द्वारा महादेव सट्टा एप के सैकड़ों आरोपियों को अब तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली समेत कई प्रदेशों से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः महादेव एप के मास्टरमाइंड 'सट्टा किंग' ने किया सरेंडर, बड़े नामों का हो सकता है खुलासा