सोशल मीड‍िया पर चर्चित हैं ये IPS, अब म‍िल रहा राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1301315

सोशल मीड‍िया पर चर्चित हैं ये IPS, अब म‍िल रहा राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक

छत्‍तीसगढ़ के पुल‍िस अफसर IG रतनलाल डांगी को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से सम्‍मान‍ित क‍िया जा रहा है. पिछले कई सालों से पुलिस के जवानों को वे योगाभ्यास भी कराते रहे हैं. सोशल मीडिया में उनके योगा के मोटिवेशनल वीडियोज भी देखे जा सकते हैं. 

आईपीएस रतनलाल डांगी

शैलेंद्र स‍िंह ठाकुर/बिलासपुर: छत्‍तीसगढ़ में ब‍िलासपुर रेंज के IG रतनलाल डांगी को 15 अगस्त के दिन राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. उनके साथ ही प्रदेश के 10 पुलिस अफसरों को भी यह पदक मिलेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बेहतर सेवा और कुशल कार्य के लिए इन अधिकारियों का चयन किया है. राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री इन अधिकारियों को सम्मानित करेंगे.

पुलिस में बेहतर कार्य करने वाले अफसरों को म‍िलता है ये सम्‍मान 
IPS रतनलाल डांगी केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस में बेहतर कार्य करने वाले अफसरों को हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाता है. इस बार उन्हें 2020 की सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है. उनके साथ ही राज्य के 10 अन्य पुलिस अफसरों का भी चयन किया गया है.
 
योगा के मोटिवेशनल वीडियोज में आते हैं नजर 
इस सम्‍मान के ल‍िए 18 साल की सेवा के दौरान उनके कार्यों का आंकलन कर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाता है. इसके बाद केंद्र सरकार की कमेटी सूची फाइनल करती है.IPS रतनलाल डांगी पुलिस अफसरों और जवानों को दैनिक जीवन बेहतर तरीके से जीने के गुर भी सिखाते हैं. पिछले कई सालों से पुलिस के जवानों को वे योगाभ्यास भी कराते रहे हैं. सोशल मीडिया में उनके योगा के मोटिवेशनल वीडियोज भी देखे जा सकते हैं. 

 

इन पुल‍िस कर्मियों को भी म‍िला अवॉर्ड
रतनलाल डांगी के अलावा यह सम्मान विवेक शुक्ला, सेनानी 11वीं वाहिनी, छसबल, जांजगीर-चांपा, रामाधर मारकण्डे, प्लाटून कमांडर, दूसरी ‍वाहिनी, छसबल, सकरी, बिलासपुर, रामबदन यादव, प्लाटून कमांडर, 12वीं वाहिनी छसबल, रामानुजगंज बलरामपुर, उजियाला प्रसाद सिंह, सहायक प्लाटून कमांडर, 6वीं वाहिनी, छसबल, रायगढ़, राज कुमार द्विवेदी, प्रधान आरक्षक,विशेष शाखा दुर्ग, कान्हू राठिया, प्रधान आरक्षक, 6वीं वाहिनी, छसबल, रायगढ़, सुकलधर नाग, प्रधान आरक्षक, 8वीं वाहिनी, छसबल, राजनांदगांव, राजेश कुमार, उप निरीक्षक, टेक्निकल ब्रांच, दंतेवाड़ा, सुशेन कुमार पॉल, उप निरीक्षक, थाना बोधघाट, जगदलपुर को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. 

नक्‍सलि‍यों के ख‍िलाफ संभाली थी कमान   
इससे पहले भी IPS डांगी को बीजापुर में SP रहते हुए 2008-09 में राष्ट्रपति वीरता पदक मिल चुका है. जब वे बीजापुर में SP थे, तब 2006-07 में नक्सल ऑपरेशन किया था. उस समय उन्होंने SP रहते ऑपरेशन को लीड किया और कई मुठभेड़ भी हुईं. इस दौरान उनके नेतृत्व में टीम ने नक्सलियों का एनकाउंटर किया था. इसके साथ ही पुलिस की मदद से उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कई विकास कार्य भी कराए थे. कई ऐसे काम जो प्रशासन नहीं कर रहा था. वैसे काम पुलिस की मदद से संभव हो सकेे. इसके चलते उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक मिला. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में काम करना चुनौती है लेकिन, चुनौतियों से हमें अवसर भी मिलता है और यह करियर के लिए हमेशा फायदेमंद होता है. 

भीकाजी कामा ने पहली बार लहराया था भारतीय झंडा! वीर सावरकर ने किया था डिजाइन

Trending news