MP Corona Update: रोजाना आ रहे कोरोना से मौत के मामले, पिछले 24 घंटे में MP में 1 छत्तीसगढ़ में 2 की गई जान
Advertisement

MP Corona Update: रोजाना आ रहे कोरोना से मौत के मामले, पिछले 24 घंटे में MP में 1 छत्तीसगढ़ में 2 की गई जान

MP Corona Update: मध्य प्रदेश (Mp Covid update) और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में कोरोना के 67 नए मरीज मिले हैं.  जबकि छत्तीसगढ़ में 619 नए केस सामने आए हैं.

MP Corona Update: रोजाना आ रहे कोरोना से मौत के मामले, पिछले 24 घंटे में MP में 1 छत्तीसगढ़ में 2 की गई जान

Covid 19 Cases Updates: देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रतिदिन नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश (mp corona update) में कोरोना के 67 नए केस सामने आए हैं. राजधानी भोपाल (bhopal covid update)में सबसे ज्यादा 20 केस मिले हैं और कोरोना की वजह से जबलपुर में एक की मौत हुई है. जबकि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh covid update) में पिछले 24 घंटे में 619 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

एमपी में कोरोना
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई. राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 20 नए मामले सामने आए. इसकी वजह से शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 116 हो गई है. कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में जबलपुर में एक की जान भी गई.

ये भी पढ़ें: क्या अर्जुन तेंदुलकर ने दी कैमरा मैन को गाली? लिप सिंक के जरिए ये कह रहे हैं लोग

कहां मिले कितने मरीज
मध्य प्रदेश की बात करें तो भोपाल के अलावा इंदौर में 10 नए मरीज, जबलपुर में 8, ग्वालियर में 8, राजगढ़ में 7, सीहोर और सागर में 5 नए केस सामने आए हैं. जबकि पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.8 पहुंच गई है. लगातार बढ़ते हुए मरीजों को देखते हुए विभाग इससे निपटने के इंतजाम में जुटा हुआ है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 6606 सैंपलों की जांच की गई. इस दौरान 619 नए मरीज सामने आए हैं. इसकी वजह से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2776 पंहुच गई है. जबकि प्रदेश की पॅाजिटिविटी दर 9.37 हो गई है.

 

कहां मिले कितने केस
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना के नए केस पाए गए हैं. सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 83 नए मरीज मिले हैं. जबकि राजनांदगांव में 51, सरगुजा में 50, दुर्ग में 39, रायगढ़ में 37, बिलासपुर में 35, बलौदा बाजार में 34, धमतरी में 31, कांकेर में 27, बेमेतरा में 26, कवर्धा में 26, कोंडागांव में 23, कोरबा और कोरिया में 21-21 मरीज मिले हैं. इसके अलावा सुकमा जिले में कोरोना की वजह से 2 मरीजों की मरने की भी बात सामने आई है.

 

Trending news