Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर CM साय की नजर, आखिर क्यों राज्य में गर्माया है यह मुद्दा
Advertisement

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर CM साय की नजर, आखिर क्यों राज्य में गर्माया है यह मुद्दा

Chhattisgarh Conversion Issue: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद कांग्रेस भी मामले में एक्टिव नजर आ रही है.

सीएम विष्णुदेव साय ने उठाया धर्मांतरण का मुद्दा

CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक माहौल फिलहाल गरमाया हुआ है, क्योंकि सीएम विष्णुदेव साय ने धर्मांतरण के मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया था, जिस पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. सीएम ने एक कार्यक्रम में कहा था 'आज मिशनरियों का बोलबाला है, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह लोग हावी है, इसी की आड़ में ये लोग धर्मांतरण ज्यादा करते हैं, लेकिन अब यह रुकेगा और इससे हिंदुत्व को ताकत भी मिलेगी.' सीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की पूर्व की रमन सरकार पर निशाना साधा है. 

सीएम ने दिया था यह बयान 

दरअसल, रविवार शाम एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए कहा 'प्रदेश में मिशनरी लोगों का बोलबाला है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह लोग ज्यादा जुड़े हुए हैं, जिससे धर्मांतरण होता है, राज्य के बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में यह लोग एक्टिव हैं, ऐसे में बस्तर सरगुजा में शिक्षा की अलख जगाना जरूरी है, क्योंकि ऐसा करने से ही यह सब रुकेगा.'

इसके अलावा भी सीएम साय ने एक दिल्ली में एक मीडिया एजेंसी को धर्मांतरण पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था 'कांग्रेस पार्टी अपना वोटबैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा देती रही है, मैं यह स्पष्ट रूप से कह सकता हूं. पिछली सरकार में भी धर्मांतरण जोरो पर था. अगर कोई शिकायत करता था तो शिकायतकर्ता पर ही कार्रवाई हो जाती थी. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होने देंगे और धर्मातंरण पर रोक लगेगी.'

कांग्रेस ने भी साधा निशाना 

वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने पूर्व की रमन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. इसके अलावा उन्हें यह भी बताना चाहिए कि बीजेपी की रमन सरकार के दौरान प्रदेश में कितने चर्च बने थे और उन्हें यह भी बताना चाहिए कि भूपेश सरकार के दौरान कितने चर्च बने थे. बीजेपी जब-जब प्रदेश में सरकार में होती है तब-तब खुद धर्मांतरण को बढ़ावा देती है. बीजेपी अभी भी ऐसी बयानबाजी करके धुर्वीकरण को बढ़ावा देना चाहती है.'

बता दें कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा लंबे समय से उठ रहा है, बघेल सरकार के दौरान भी बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को लेकर टारगेट करती रहती थी. लेकिन अब सरकार बदलने के बाद सीएम विष्णुदेव साय इस मुद्दे पर एक्टिव नजर आ रहे हैं, क्योंकि सीएम प्रदेश के आदिवासी रीजन से आते हैं, जहां इस मुद्दे की सबसे ज्यादा चर्चा होती है. ऐसे में उन्होंने इस मामले में रोक लगाने की बात कही है. 

ये भी पढ़ेंः Pariksha Pe Charcha: अगर Exam के डर से आपको भी होती है घबराहट, छत्तीसगढ़ के तैफूर रहमान को PM मोदी ने बताया 'सॉल्यूशन'

Trending news