CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली एनकाउंटर की सफलता के बाद CM विष्णु देव साय ने देर रात हाई लेवल मीटिंग बुलाई, जो खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री निवास में बुलाई गई इस मीटिंग में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से नक्सल एनकाउंटर को लेकर जानकारी दी.
Trending Photos
CM Vishnudeo Sai Called High Level Meeting: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को अब तक का सबसे बड़े नक्सल एनकाउंटर हुआ. दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर स्थित थुथुली गांव में पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने 36 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इस बड़ी सफलता के बाद CM साय ने देर रात मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस बैठक में DGP और मुख्यमंत्री सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. वरिष्ठ अधिकारियों ने नक्सल एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री को जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवानों के साहस की सराहना की और कुशलता के बारे में पूछा.
छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर स्थित थुथुली गांव में हुई पुलिस-नक्सल मुठभेड़ अब तक की प्रदेश की सबसे बड़ी मुठभेड़ है. पुलिस ने जवानों ने 36 नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें 28 के शव भी बरामद किए जा चुके हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों के मारे जाने का आंकड़ा और बढ़ सकता है. वहीं, मौके से जवानों ने AK-47 समेत कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं.
CM साय ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
जवानों की इस सफलता पर सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई.
पढ़ें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर, मुठभेड़ में 36 नक्सली ढेर
जानें इस साल कब-कब हुई पुलिस-नक्सल मुठभेड़
ये भी पढ़ें- कमाल का है ये अनोखा जुगाड़, स्कूल जाने के लिए कबाड़ से बनाई ई-बाइक
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड