जब रायपुर के घर चलकर पहुंची सरकार और प्रशासन, क्योंकि मामला बड़ा दिलचस्प हैं!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1310143

जब रायपुर के घर चलकर पहुंची सरकार और प्रशासन, क्योंकि मामला बड़ा दिलचस्प हैं!

रायपुर परिवार को आखिरकार मदद मिल गई. क्योंकि आज प्रशासन और सरकार दोनों ही रायपुर परिवार के पास पहुंच गए. आप सोच रहे होंगे कि यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है जबकि ऐसा नहीं है. आप भी जानिए छत्तीसगढ़ का यह दिलचस्प मामला. 

जब रायपुर के घर चलकर पहुंची सरकार और प्रशासन, क्योंकि मामला बड़ा दिलचस्प हैं!

बीजापुर। रायपुर का नाम सुनते ही सबके जहन में छत्तीसगढ़ की राजधानी का नाम आता है. क्योंकि रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है. जहां प्रदेश का प्रशासन और सरकार दोनों रहते हैं. लेकिन आज हम जिस रायपुर की बात कर रहे हैं वह राजधानी नहीं बल्कि एक परिवार है, जिसका नाम रायपुर हैं. जिनके घर विधायक खुद चलकर पहुंचे हैं, क्योंकि पिछले कई दिनों से रायपुर परिवार बहुत परेशानी में था. ऐसे में हम आपको रायपुर परिवार की पूरी कहानी बताते हैं. 

रायपुर परिवार के घर की गिर गई थी दीवार 
दरअसल, बीजापुर जिले के पापनपाल गांव में रहने वाले एक परिवार का सरनेम रायपुर हैं, यह परिवार बेहद गरीब है, परिवार के पांच लोग खस्ताहाल घर में रहकर गुजर बसर कर रहे थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश ने उनका यह खस्ताहाल आशियाना भी उनसे छीन लिया. क्योंकि बारिश में उनके घर की एक दीवार अचानक से ढह गई. जिससे पूरा परिवार सहम गया. ऐसे में डरे सहमे 2 बहन और 3 भाइयों ने अपनी जान बचाकर एक रिश्तेदार के घर में जाकर शरण ली है. जब इस बात की जानकारी प्रशासन और सरकार तक पहुंची तो अब खुद प्रशानस और सरकार उनके घर चलकर आया है. 

कच्चा था पूरा मकान 
दरअसल. महेंद्र रायपुर और इनका परिवार सालों से यहां रहकर गुजर बसर कर रहा है. दस साल पहले जब बच्चे छोटे थे मातापिता का साया इनपर से उठ गया. किसी तरह मजदूरी करके जीवन चला रहे हैं. उनका घर बेहद कच्चा था, घर के अंदर चूहों के बिल और सांप बिछुओं के खतरा अलग रहता था. कुछ दिन पहले घर की दीवार गिरने के बाद इस परिवार की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. 

फिर क्या था पिपली लाइव मूवी की तर्ज पर पूरा प्रशासन और खुद सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी परिवार का हालचाल जानने पहुंच गए और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. विधायक ने जरूरी साजों सामान परिवार को देते हुए पक्का घर और बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है. स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये उन्हें जानकारी मिली थी, जिसके बाद वह यहां पहुंचे हैं, अब इनकी पूरी मदद सरकार और प्रशासन करेगा. परिवार को पक्का मकान बनवाने का आश्वासन दिया है, जल्द ही इस बार काम शुरू होगा.

Trending news