Chhattisgarh Cabinet: CM विष्णु सरकार का विस्तार आज, 9 विधायक लेंगे शपथ, 5 नए चेहरों को मिली जगह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2022861

Chhattisgarh Cabinet: CM विष्णु सरकार का विस्तार आज, 9 विधायक लेंगे शपथ, 5 नए चेहरों को मिली जगह

Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में आज CM विष्णु देव साय की सरकार का विस्तार होने वाला है. राज्य के 9 विधायक शुक्रवार को शपथ लेंगे. इस कैबिनेट में 5 नए चेहरों को जगह दी गई है. जानिए आज कौन से 9 विधायक लेंगे शपथ और किन नए-पुराने चेहरों की दी गई है जगह. पढ़िए छत्तीसगढ़ कैबिनेट के मंत्रियों की लिस्ट- 

Chhattisgarh Cabinet: CM विष्णु सरकार का विस्तार आज, 9 विधायक लेंगे शपथ, 5 नए चेहरों को मिली जगह

CM Vishnu Deo Sai Cabinet Expansion Today: छत्तीसगढ़ में आज नई सरकार का विस्तार होने वाला है. सुबह 11.30 बजे CM विष्णु देव साय कैबिनेट के 9 मंत्री शपथ लेंगे. इस कैबिनेट में 5 नए चेहरों को जगह दी गई है, जबकि 4 पुराने मंत्री है. इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय के साथ-साथ जातिगत संतुलन को भी साधा गया है. जानिए किन 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है और कौन-कौन से नए चेहरे हैं. चेक करें लिस्ट-

ये 9 विधायक लेंगे शपथ
मंत्रिमंडल में जिन 9 विधायकों को जगह मिली है उनका नाम है- BJP के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयाल दास बघेल, श्याम बिहारी जायसवाल, लखन लाल देवांगन, ओपी चौधरी, लक्ष्मी रजवाड़े और टंकराम वर्मा. 

5 नए चेहरों को मिली जगह
साय कैबिनेट में 5 नए चेहरों को जगह मिली है. इनमें से 3 पहली बार विधायक हैं, जबकि दो दूसरी बार के विधायक हैं और पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं. इनमें- ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी रजवाड़े पहली बार के विधायक हैं. वहीं, श्याम बिहारी जायसवाल और लखन लाल देवांगन दूसरी बार के विधायक हैं, जो पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं. 

4 पुराने मंत्री
इस कैबिनेट विस्तार में 4 पुराने चेहरे भी शामिल हैं, जिनके नाम- बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप और दयाल दास बघेल के नाम शामिल हैं. 

क्षेत्रीय समीकरण
इस कैबिनेट में क्षेत्रीय समीकरण को बखूबी साधा गया है. साय मंत्रिमंडल में सरगुजा संभाग से 4, बिलासपुर संभाग से 3, रायपुर और दुर्ग संभाग से 2-2 और बस्तर संभाग से 1 चेहरा शामिल है. 

जातिगत समीकरण
राज्य में पहले ही आदिवासी वर्ग से आने वाले विष्णु देव साय CM बन चुके हैं. इसके अलावा OBC वर्ग से डिप्टी CM अरुण साव और सामान्य वर्ग के विजय शर्मा डिप्टी सीएम बनें.अब मंत्रिमंडल में ST वर्ग से केदार कश्यप और राम विचार नेताम को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा SC वर्ग से दयाल दास बघेल और सामान्य वर्ग बृजमोहन अग्रवाल को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. OBC से लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े के नाम हैं.

छत्तीसगढ़ कैबिनेट
छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम कुल 13 मंत्री हो सकते हैं. CM विष्णु देव साय के साथ दो उपमुख्यमंत्री पहले ही बनाए जा चुके हैं. अब कैबिनेट में 9 विधायक और शामिल होने वाले हैं. यानी  कुल संख्या 12  पहुंच गई है. 

BJP ने बदला प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा ने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नए प्रदेश अध्यक्ष भी नियु्क्त किया है. जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. वे जगदलपुर विधानसभा सीट से पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. हालांकि, वे पहले संगठन के कई पदों पर और महापौर रह चुके हैं. 

Trending news