Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ BJP की दूसरी लिस्ट! रमन सिंह समेत 4 दिग्गजों के टिकट लगभग फाइनल; हो सकते हैं 30 नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1898052

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ BJP की दूसरी लिस्ट! रमन सिंह समेत 4 दिग्गजों के टिकट लगभग फाइनल; हो सकते हैं 30 नाम

Chhattisgarh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची (BJP Candidate 2nd List) जारी कर सकती है. माना जा रहा है ये लिस्ट के नाम लगभग तय है. इसे प्रदेश में पीएम मोदी (PM Modi In Jagdalpur) के दौरे के बाद जारी किया जा सकता है.

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ BJP की दूसरी लिस्ट! रमन सिंह समेत 4 दिग्गजों के टिकट लगभग फाइनल; हो सकते हैं 30 नाम

Chhattisgarh Vidhansbha Chunav 2023: रायपुर। मध्य प्रदेश में 3 लिस्ट जारी करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की दूसरी सूची (BJP Candidate 2nd List) जारी कर सकती है. इसके लिए लगभग 30 नाम फाइनल हो गए हैं. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 4 दिग्गजों के टिकट लगभग फाइन माने जा रहे हैं. इसमें पार्टी कुछ मंत्रियों और सांसदों समेत कुल 30 नाम का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है आज पीएम के दौरे के बाद लिस्ट दिल्ली या रायपुर से जारी होगी.

इन दिग्गजों को टिकट
माना जा रहा है भाजपा की दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम घोषित हो सकता है. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद अरुण साव सहित 2 अन्य सांसदों को टिकट दिया जा सकता है. इसमें सांसद गोमती साय और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का नाम लगभग फाइनल हो गया है. इसके अलावा दोनों महामंत्री ओपी चौधरी और विजय शर्मा को भी टिकट मिलने की संम्भावना है.

शराब पीकर गलती से न खाएं ये 5 चीजें

और किसे मिल सकता है टिकट
बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक सहित कई अन्य सिटिंग विधायकों की टिकट पक्की मानी जा रही है. वहीं कुछ पूर्व विधायकों को भी पार्टी मौका दे सकती है. इसमें राजेश मूणत, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, भैयालाल रजवाड़े जैसे चेहरे शामिल हो सकते हैं.

कब आएगी लिस्ट
जिस तरह से मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के लिए पार्टी ने अमित शाह के दौरे के जस्ट बाद लिस्ट जारी कर दी थी. अब कयास लगाए जा रहे हैं की पीएम मोदी के जगदलपुर दौरे के बाद ये सूची जारी की जा सकती है. हालांकि, पार्टी की ओर से इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, सियासी जानकारों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के लिए आलाकमान ने दिल्ली में प्रदेश के नेताओं से चर्चा कर फाइनल नाम तय कर लिए हैं. अब बस इन्हें जारी करना रह गया है.

क्या आपने कीचड़ की काई खाई? फायदे चौंका देंगे

पहली लिस्ट कब आई थी
बता दें इससे पहले 17 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 21 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे. इन 21 उम्मीदवारों में से 5 महिलाओं के नाम थे. तभी से कयास लगाए जा रहे थे की किसी भी समय दूसरी लिस्ट आ सकती है. लेकिन, डेढ़ माह बीतने तक लिस्ट नहीं आई. इससे पहले मध्य प्रदेश के लिए 2 लिस्ट जारी कर दिए गए थे.

Dulha Dulhan Video: दूल्हे से नहीं हुआ जरा सा सबर, स्टेज पर किया ऐसा की शरमाई दुल्हन; लोग बोले

Trending news