Bindranavagarh Election Result 2023: बिन्द्रानवागढ़ में चला पंजे का जादू, इतने वोटों से हारे बीजेपी प्रत्याशी
Advertisement

Bindranavagarh Election Result 2023: बिन्द्रानवागढ़ में चला पंजे का जादू, इतने वोटों से हारे बीजेपी प्रत्याशी

Bindranavagarh Assembly Election Result 2023: बिन्द्रानवागढ़  विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार गोवर्धन मांझी और कांग्रेस ने जनक राम ध्रुव को मौका दिया था. 

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट

Bindranavagarh Vidhan Sabha Seat Result 2023: बिन्द्रानवागढ़  विधानसभा सीट पर बीजेपी 2018 में भी अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल रही थी. लेकिन इस बार पार्टी ने यहां टिकट बदल दिया था, जबकि कांग्रेस ने भी यहां टिकट बदला था. भाजपा ने यहां से गोवर्धन मांझी को प्रत्याशी बनाया था जबकि कांग्रेस ने राम ध्रुव को मौका दिया था. इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर भारी पड़ी और जनक ध्रुव ने महज 816 वोटों से जीत दर्ज की.

2018 में ऐसा रहा था मुकाबला 

2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डमरूधर पुजारी ने कांग्रेस के संजय नेताम को हराया था. लेकिन इस बार बीजेपी ने डमरूधर पुजारी की जगह गोवर्धन मांझी को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने संजय नेताम की जगह जनक राम ध्रुव को मौका दिया था. इन दोनों ही प्रत्याशियों की बीच 2013 में भी चुनावी मुकाबला हुआ था. जिसमें गोवर्धन मांझी को जीत मिली थी. 

Trending news