Chhattisgarh में वोटिंग के बीच चुनावी सभाएं जारी, PM मोदी अंबिकापुर और प्रियंका गांधी बालोद में
Advertisement

Chhattisgarh में वोटिंग के बीच चुनावी सभाएं जारी, PM मोदी अंबिकापुर और प्रियंका गांधी बालोद में

Senior Leaders in Chhattisgarh: आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के बीच पीएम मोदी और प्रियंका गांधी का प्रदेश दौरा हैं. इस बीच दोनो की ये कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपनी ओर ला सके. 

Chhattisgarh में वोटिंग के बीच चुनावी सभाएं जारी, PM मोदी अंबिकापुर और प्रियंका गांधी बालोद में

PM Modi & Priyanka Gandhi in Chhattisgarh: आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण (First Phase Of Voting) का चुनाव है जिस पर मतदान जारी हैं. सुबह से ही मतदान करने के लिए लोग आ रहे हैं. इसी बीच दूसरे चरण के लिए बड़े नेताओं की चुनावी सभाएं भी लगातार कतार में हैं. आज पीएम मोदी और प्रियंका गांधी दोनों ही प्रदेश में अपनी प्रचार की जिम्मेदारी को आगे बढाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)सूरजपुर में रैली को संबोधित करेंगे और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बालोद में प्रचार की कमान संभालेंगी. 

प्रधानमंत्री का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा सरगुजा जिला से लगे सूरजपुर जिला में इनकी सभा हो रही है, जिसके बड़े मायने निकाले जा रहे हैं. यहां पर मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे. बीते एक सप्ताह में प्रदेश में ये पीएम का पांचवा दौरा है. सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ताओं शामिल हुए हैं. ये सीट छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी कई सीटों पर प्रभाव डालती है. 

प्रियंका गांधी का दौरा

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी आज प्रदेश में प्रचार के लिए मौजूद रहेंगी. वो धमतरी और बालोद जिले के दौरे पर रहेंगी. वो इन दोनो जगहों पर संगीता सिन्हा और कुंवर सिंह निषाद के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी. ये इनका छठा दौरा होगा. 

इन प्रचारों के बीच इस बात की कवायत लग रही है कि किस प्रकार से चुनाव में मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके.

Trending news