भोपाल के VVIP इलाकों में भी चोरों की एंट्री, शासन के बड़े अधिकारी के घर को बनाया निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2613695

भोपाल के VVIP इलाकों में भी चोरों की एंट्री, शासन के बड़े अधिकारी के घर को बनाया निशाना

Bhopal News: भोपाल के वीवीआईपी इलाकों में भी अब चोरों की आमद हो गई है, मध्य प्रदेश सरकार के एक बड़े अधिकारी के घर में रात में चोर घुस गया था. 

 

भोपाल की खबरें

Bhopal: भोपाल का चार इमली इलाका राजधानी का वीवीआईपी और सुरक्षित इलाका माना जाता है, लेकिन अब यहां भी चोरों की एंट्री हो चुकी है, बुधवार की रात में मध्य प्रदेश सरकार के एक बड़े अधिकारी के घर में चोर घुस गया था. हालांकि वह कुछ चुराता उससे पहले ही घर में मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ गई, जैसे ही कोई चिल्लाया तो वह बाउंड्री कूंदकर मौके से भाग निकला. लेकिन इस घटना के बाद पुलिस भी एक्टिव हुई और मामले की जांच शुरू हो गई है. 

अनुपम राजन के घर में घुसा चोर 

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन का बंगला भोपाल के चार इमली इलाके में है. जहां बुधवार की देर रात एक चोर ढाई बजे के आसपास सरकारी आवास में घुसा था. लेकिन ना चोर के घुसने की आहट मिलते ही घर में मौजूद सदस्यों ने तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को कर दी. लेकिन जब तक हबीबगंज थाने की पुलिस पहुंचती उससे पहले ही चोर मौके से भाग निकला. 

ये भी पढ़ेंः भोपाल में जाम से मिलेगी निजात, MP नगर में नहीं रेगेंगी गाड़ियां; 5 में तय होगी दूरी

 

घर में नहीं थे अनुपम राजन 

हबीबगंज थाने के प्रभारी संजय सिंह सोनी के मुताबिक जब चोर एसीएस अनुपम राजन चार इमली इलाके में मौजूद अपने सरकारी आवास में नहीं थे. वह अपने पूरे परिवार के साथ घर से बागर गए हुए थे, बंगले पर केवल गनमेन और उनके एक रिश्तेदार मौजूद थे. ऐसे में जब चोर घर में घुसा था तो मौके पर ज्यादा लोगों के न होने का भी वह फायदा उठाना चाह रहा था. जबकि इसी का फायदा उठाकर वह भागने में भी सफल रहा था. पुलिस ने बंगले का निरीक्षण करके गेट से फिंगर प्रिंट सैंपल भी कलेक्ट भी किए हैं, फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है. 

चार इमली में सीनियर मंत्रियों के मकान 

बता दें कि भोपाल का चार इमली इलाका शहर का पॉश एरिया माना जाता है, इस इलाके में कई सरकार के कई सीनियर मंत्रियों और विधायकों के भी बंगले हैं. जबकि कई बड़े अधिकारी भी यहां रहते हैं. इसके अलावा भी शहर के कई बड़े लोग रहते हैं. यही वजह है कि यहां चोरों की आमद के बाद पुलिस फिलहाल एक्टिव दिख रही है. 

ये भी पढ़ेंः भोपाल में पीएम मोदी के पोस्टर पर लिखे आपत्तिजनक शब्द, पहले हो चुकी है कड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news