Bhopal News: भोपाल में एक बार फिर बिजली कटौती का दौर शुरू हो गया है, 15 अक्टूबर को शहर के कई इलाको में बिजली की कटौती के निर्देश हैं.
Trending Photos
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती को लेकर अपडेट आया है. 15 अक्टूबर को शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती होगी, बताया जा रहा है कि इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते मंगलवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली काटने की बात बिजली विभाग की तरफ से की गई है. बता दें कि नवरात्रि से पहले भी भोपाल के कई इलाको में बिजली कटौती की जा रही थी, जबकि अब त्योहार खत्म होते ही फिर से बिजली कटौती शुरू हो रही है.
भोपाल के इन इन इलाको में बिजली गोल
भोपाल में मंगलवार को जिन इलाकों में बिजली की कटौती की जानी है, उनमें मंदाकिनी, इंद्रपुरी, लहारपुर, जानकी नगर, दानिशकुंज, बाग मुगालिया, रोहित नगर जैसे बड़े इलाके शामिल हैं, इन इलाको में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी. ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को जरूरी काम जल्दी निपटा लेने चाहिए.
ये भी पढ़ेंः उड़ते MP ने पंजाब को भी पीछे छोड़ा, ड्रग मामले में पटवारी ने सरकार को घेरा
भोपाल में मेंटेनेंस का काम
दरअसल, भोपाल में लंबे समय से बिजली विभाग की तरफ से मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इससे पहले भी बिजल विभाग की तरफ से कई इलाकों में बिजली की कटौती की गई है. फिलहाल फिर से मेंटेनेंस का काम शुरू किया जा रहा है. ऐसे में बिजली कटौती का काम शुरू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन जानकारी लेकर करते हैं शेयर मार्केट में इन्वेस्ट, तो जान लें ये जरूरी खबर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!