Vijaypur Chunav Result 2023: कांग्रेस के रामनिवास रावत जीते, भाजपा के बाबूलाल मेवरा 18059 वोट से हारे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1930685

Vijaypur Chunav Result 2023: कांग्रेस के रामनिवास रावत जीते, भाजपा के बाबूलाल मेवरा 18059 वोट से हारे

Vijaypur Chunav Result 2023: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रामनिवास रावत जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के बाबूलाल मेवरा 18059 वोटों से हरा दिया है. रावत को 69646 वोट मिले, जबकि मेवरा को 51587 वोट मिल सके. इस विधानसभा चुनाव में कुल 81.33% वोटिंग हुई थी.

Vijaypur Chunav Result 2023: कांग्रेस के रामनिवास रावत जीते, भाजपा के बाबूलाल मेवरा 18059 वोट से हारे

Vijaypur Chunav Result 2023: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रामनिवास रावत जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के बाबूलाल मेवरा 18059 वोटों से हरा दिया है. रावत को 69646 वोट मिले, जबकि मेवरा को 51587 वोट मिल सके. इस विधानसभा चुनाव में कुल 81.33% वोटिंग हुई थी. इस बार मुकाबला तगड़ा था. रामनिवास रावत पहले भी विजयपुर से पांच बार विधायक रह चुके हैं. 

70 साल के बाबूलाल मेवरा 1998 में भाजपा से विधायक रह चुके हैं, लेकिन 2003 में चुनाव हारने के बाद उन्हें फिर मौका नहीं दिया गया है. नतीजा यह रहा है कि उन्होंने 2018 में बागी होकर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा. यहां वे तीसरे नंबर पर रहे. 2018 के घोषणा पत्र के मुताबिक, 10वीं पास मेवरा की कुल करीब 45 लाख रुपये थी. मेवरा के खिलाफ 2018 तक कोई क्रिमिनल केस दर्ज नहीं था. 

राम निवास रावत
63 साल के रामनिवास रावत अब तक विजयपुर सीट से 5 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. 2018 के घोषणा पत्र के मुताबिक, रावत की कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ रुपये थी. राम निवास रावत पोस्ट ग्रेजुएट हैं. स्वयं का व्यवसाय कृषि, वेतन एवं रुचि बताते हैं. 

2018 के नतीजे
चंबल अंचल की विजयपुर विधानसभा सीट प्रदेश की प्रोफाइल सीटों में शामिल हैं. यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन 2018 में बीजेपी ने कांग्रेस के इस गढ़ के भेद लिया था. विजयपुर विधानसभा सीट पर जाति का दबदबा सबसे ज्यादा माना जाता है. 2018 के विधानसभा चुनाव में विजयपुर विधानसभा सीट पर सबकी नजरें थी. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रावत को 60491 वोट मिले थे, जबकि सीताराम आदिवासी को 63331 वोट मिले थे. इस तरह बीजेपी को 2840 वोट से जीत मिली थी.
 

Trending news