MP Chunav 2023: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका होंगी सरकारी! वोटिंग से पहले कमनाथ ने किए 7 वादे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1956760

MP Chunav 2023: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका होंगी सरकारी! वोटिंग से पहले कमनाथ ने किए 7 वादे

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए कमलनाख कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए वो रोजाना एक न एक वादा कर रहे हैं. आज उन्होंने सोशल मीडियो प्लेटपार्म X पर पोस्ट करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बड़ा वादा किया है.

MP Chunav 2023: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका होंगी सरकारी! वोटिंग से पहले कमनाथ ने किए 7 वादे

MP Vidhansabha Chunav 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इसके लिए 17 नवंबर को 230 सीटों पर वोटिंग होनी है. इससे पहले 15 ववंबर शाम तक प्रचार चलना है. इससे पहले सियासी दल अपना पूरा जोर लगा रहे हैं की वो जनता को लुभा सकें. इसीक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ लगातार कोई न कोई वादा कर रहे हैं. अब उन्होंने आंगनबाड़ी से जुड़े कर्मियों को सरकारी कर्मचारी की तरह मान्यता देने समेत 7 वादे किए हैं.

कमलनाथ ने किया पोस्ट
कमलनाथ ने X पोस्ट करते हुए लिखा 'सुपोषित नारी व सुपोषित शिशु से खुशहाल मध्यप्रदेश का नव-निर्माण होगा और मैं इसके लिए वचनबद्ध हूं. सुपोषण अभियान में आंगनबाड़ी कायकर्ताओं और सहायिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस सरकार काम करेगी'. इसी पोस्ट में कमलनाथ ने 7 वादे किए और लिखा- कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी.

हल्दी के इस उपाय से दनादन भर जाएगी तिजोरी

कांग्रेस के सात वादे
- आंगनबाड़ियों को नर्सरी स्कूल की तरह विकसित करेंगे एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारी की तरह मान्यता देते हुए वेतनमान देने का नियम बनायेंगे, जिसमें वेतन वृद्धि, पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, मातृत्व अवकाश एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा देने के लिए न्याय करेंगे.
- नीति में प्रावधान कर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा देने का उपाय करेंगे.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्वयं का आवास बनाने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करायेंगे.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करायेंगे
- परियोजना अधिकारी व सुपर वाइजर की ग्रेड-पे सुधारेंगे एवं पदोन्नति करेंगे
- निष्कासित किए गए संविदा ECCE कोऑर्डिनेटर एवं NNM योजना के आउटसोर्स कर्मचारी को सेवा का अवसर प्रदान करेंगे, प्राथमिकता देंगे, वर्तमान में NNM योजना के आउटसोर्स कर्मचारियों को निरंतर सेवा के अवसर प्रदान करेंगे.

साधने की तैयारी में कांग्रेस
बता दें मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी मांगो को लगतार प्रदर्शन कर रही हैं. बीच-बीच में उन्होंने भोपाल में भी प्रदर्शन किया था. इसमें उन्होंने अपनी कई मांगे रखी थी. लेकिन, उनमें से पूरी मानी नहीं गईं. अब कांग्रेस ने इस विषय को साधने का मूड बनाया है. संभवतः कमलनाथ ने इसी कारण 7 वादे किए हैं.

लोकतंत्र के महापर्व में किन्नरों का योगदान, देखें नाजनीन का वीडियो

Trending news