Chhattisgarh Bastar Phase 1 voting Highlights: बस्तर में खत्म हुई वोटिंग, मतदाताओं में दिखा उत्साह, ऐसा रहा माहौल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1947036

Chhattisgarh Bastar Phase 1 voting Highlights: बस्तर में खत्म हुई वोटिंग, मतदाताओं में दिखा उत्साह, ऐसा रहा माहौल

Chhattisgarh Bastar Phase 1 voting Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों पर मतदान हुए. Highlights में पढ़िए मतदाताओं के बीच कैसा रोमांच रहा है और कैसा रहा चुनावी माहौल. 

Chhattisgarh Bastar Phase 1 voting Highlights: बस्तर में खत्म हुई वोटिंग, मतदाताओं में दिखा उत्साह, ऐसा रहा माहौल
LIVE Blog

Chhattisgarh Bastar Phase 1 voting Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इसमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, बस्तर, जगदलपुर, डोंगरगांव,  अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा और चित्रकोट शामिल है.  बस्तर जिले में 3 बजे तक कुल 65.20% वोटिंग हुई है.

 

 

07 November 2023
15:57 PM

बस्तर जिले में लगातार जारी है वोटिंग
-3 बजे तक कुल 60%
-जगदलपुर 60.75%
-बस्तर 65.20%
-चित्रकोट 56.90%

15:27 PM

Chattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 58.85 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा मोहला-मानपुर 73.00 प्रतिशत मतदान, बीजापुर में सबसे कम 30.00 प्रतिशत मतदान. 

 

15:06 PM

Chhattisgarh Assembly Election 2023: 
-पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 
-आधा घंटे तक चली मुठभेड़
-चुनाव करवाने गए BSF डी आर जी टीम पर नक्सली फायरिंग
- पनावार के जंगल में मुठभेड़
-सर्चिंग पर गए थे जवान। बांदे थाना क्षेत्र की घटना।घटना स्थल से ए के 47 बरामद

 

15:04 PM

इन 10 सीटों पर वोटिंग हुई खत्म
-अंतागढ़
-भानुप्रतापपुर
-कांकेर
-केशकाल
-कोंडागांव
-नारायणपुर
-दंतेवाड़ा
-बीजापुर
-कोंटा

14:39 PM

 Chhattisgarh Assembly Election 2023:- CRPF की आरओपी पार्टी ने किया आईईडी बरामद
-विधानसभा प्रथम चरण चुनाव के लिये आज वोट डाले जा रहे हैं
-इस बीच नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है.
-इसी दौरान 02 प्रेषर आईईडी कुल 2Kg के IED बरामद किया गया है  

 

14:21 PM

छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक लगभग 44.55 प्रतिशत मतदान
-सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर 61.83 प्रतिशत मतदान
-बीजापुर में सबसे कम 20.09 प्रतिशत मतदान
-अंतागढ़ - 55.65 प्रतिशत
-बस्तर - 44.14 प्रतिशत

13:54 PM

 Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मतदान प्रतिशत अच्छा है. हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है."

 

13:46 PM

1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े
-अंतागढ़ - 55.65
-बस्तर- 44.14
-चित्रकोट- 34.16
-कोंटा- 30.27
-नारायणपुर- 46.00

13:23 PM

 Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया. हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था.ऐसे कई उदाहरण हैं, जो 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं..."

13:08 PM

Chattisgarh Assembly Election 2023: 
11:10 बजे मतदान केंद्र बंडा (थाना कोंटा) से 2 किलोमीटर पश्चिम दिशा की तरफ आउटर कॉर्डन में लगी डीआरजी बल के ऊपर नक्सलियों के द्वारा फायरिंग किया गया. सुरक्षा बलों के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई. 10 मिनट के बाद फायरिंग बंद हो गई. सभी जवान सुरक्षित है और मतदान जारी है.

12:37 PM

Chattisgarh Assembly Election 2023: 
-ओरछा के तातुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़
-एसटीएफ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ 
-पुलिस की जवाबी कार्रवाई  से भागे नक्सली 
-मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं ,एएसपी ने की पुष्टि

12:23 PM

Chhattisgarh Election 2023: चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि, उनकी जीत का अंतर इस बार पहले से ज्यादा होगा. 

11:53 AM

Chhattisgarh Election 2023: कोंटा में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग
-छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी
-मामला कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का है.

11:50 AM

Chattisgarh Assembly Election 2023: मतदान प्रतिशत 11 बजे तक
-जगदलपुर 18%
-बस्तर 17%
-चित्रकोट 12%

 

11:09 AM

Chattisgarh Assembly Election 2023: 20 विधानसभा सीटों में 11 बजे तक 22.97 फ़ीसदी मतदान.

 

 

10:51 AM

बस्तर के नक्सल प्रभावित चांदामेटा में दिखी लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर
-बड़ी संख्या में मतदान करने पंहुचे ग्रामीण
-पहली बार गांव में ही बनाया गया है मतदान केंद्र
-ग्रामीणों को सात किलोमीटर दूर जाना पड़ता था मतदान करने
-नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार ऐलान को ग्रामीणों ने दिखाया अंगूठा

 

10:30 AM

Chattisgarh Assembly Election 2023:
बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा,"आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं."

10:26 AM

cg assembly election voting live update | CG Cgunav 2023
-कोंटा के कासरगुड़ा मतदान केंद्र में विवाद
-कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया उनके एजेंट के साथ मारपीट का आरोप
-मतदान केंद्र में फर्जी मतदान कराने का कवासी लखमा ने लगाया आरोप
-सीपीआई कार्यकर्ताओं ने उनके एजेंट के साथ मारपीट की हैं
-कवासी लखमा ने पीठाशीन अधिकारी को मतदान केंद्र बंद करने का दिया आवेदन

 

10:05 AM

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी ने डाला वोट
- बस्तर की 12 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है.कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी ने वोट डाला.बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. यहां महिलाओं की लंबी लंबी कतारें हैं.

 

09:48 AM

Chattisgarh Assembly Election 2023:
-दंतेवाड़ा ब्रेकिंग दंतेवाड़ा विधानसभा में सुबह 7 बजे से मतदान चालू है
-09 बजे तक की स्थिति में पूरे दंतेवाड़ा जिले में 10.21% प्रतिशत हो चुका है मतदान
-भाजपा प्रत्याशी चैतराम अटामी ने अपने परिवार सहित अपने गृह ग्राम कासोली में किया मतदान

 

09:33 AM

Chattisgarh Assembly Election 2023: बस्तर के अंतागढ़ में अभी तक 17.44 प्रतिशत वोटिंग हुई.

 

09:26 AM

100 साल की बुजुर्ग महिला स्कूटी से पहुंची वोट डालने 
-100 साल की बुजुर्ग महिला स्कूटी पर सवार होकर मतदान करने पहुँची. परिजनों का कहना हैं कि सुबह 3 बजे से ही जान बीवी उठ गई थी और बार बार मतदान का समय पूछ रही थी.

09:11 AM

Chhattisgarh Election 2023: इन सीटों पर 3.00 बजे तक वोटिंग
केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर,अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर,कोंटा 

 

08:44 AM

बस्तर जिले में हुई मतदान की शुरुआत
-मतदान केंद्रों में लगने लगी मतदाताओं की भीड़
-बस्तर जिले के तीन विधानसभा में सुबह 8 बजे से मतदान की हुई शुरुआत
-चित्रकोट विधानसभा के उसरीबेडा में पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है

 

08:29 AM

Chattisgarh Assembly Election 2023:  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला.

 

08:26 AM

Chattisgarh Assembly Election 2023: कोंडागांव जिले के सरगीपाल पारा मतदान केंद्र में भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने सबसे पहले मतदान किया. वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखातीं उसेंडी.

 

08:16 AM

Chhattisgarh Election: नारायणपुर के कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया, "चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभी मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करके मतदान शुरू करा दिया गया है. सुरक्षा के हिसाब से हर जगह हमारे CAPF और होमगार्ड के फोर्स लगे हुए हैं. मतदान करना हमारे लिए गर्व की बात है. ये हमारा संवैधानिक अधिकार है."

 

08:14 AM

Chattisgarh Assembly Election 2023: मंत्री कवासी लखमा ने अपने गांव में पूरे परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने सबसे पहले देवगुड़ी में पूजा अर्चना की उसके बाद मतदान केंद्र जाकर वोट किया. 

 

08:04 AM

छत्तीसगढ़ वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने किया ट्वीट

 

 

07:57 AM

Chattisgarh Assembly Election 2023: कोंडागांव में मोहन मरकाम, कांकेर में आशाराम नेताम ने डाला वोट.

 

07:49 AM

Chattisgarh Assembly Election 2023: 
नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, "प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है. जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है."

 

 

07:43 AM

PM Modi tweet on chhattisgarh election
छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!

 

07:41 AM

Chattisgarh Assembly Election 2023: बस्तर में वीआईपी वोटर्स के मतदान का समय
-बस्तर प्राधिकरण अध्यक्ष, बस्तर विधानसभा प्रत्याशी लखेश्वर बघेल- सुबह 8 बजे प्राथमिक शाला गिरौला, बस्तर  

 

07:27 AM

बस्तर में वीआईपी वोटर्स के मतदान का समय
-बस्तर प्राधिकरण अध्यक्ष, बस्तर विधानसभा प्रत्याशी लखेश्वर बघेल- सुबह 8 बजे प्राथमिक शाला गिरौला, बस्तर  

 

07:18 AM

पहले चरण का मतदान शुरू 
-जिले की एक मात्र कोंटा विधानसभा के लिए सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा मतदान
-जिले में कुल 233 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
-कुल 166353 मतदाता है
-नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के ऐलान के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं 

 

06:43 AM

 बस्तर में मतदान शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया.

 

06:24 AM

Chhattisgarh Assembly Election 2023: बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा. इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है.

06:12 AM

 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर आज वोटिंग होनी है, उनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 20 में से 17 सीटें अपने नाम की थी. 

05:57 AM

CG Election News:
बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों के लगभग 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं.

 

05:43 AM

CG Election Voting Time: 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. अन्‍य 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी.

16:06 PM

Bastar Chunav Voting Live Update| बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित इलाका है. यहां की सभी 12 विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित है. हमेशा से ही नक्सली अंदरूनी इलाक़ो में चुनाव का बहिष्कार करते आ रहे हैं. मतदान से पहले नक्सलियों की सक्रियता बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. बस्तर आईजी ने मीडिया को बताया कि चुनाव आयोग ने बस्तर में पर्याप्त सुरक्षा बल भेजा है. पड़ोसी राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उड़ीसा से भी स्पेशल फोर्स की तैनाती होगी

14:55 PM

Chhattisgarh Chunav Matdaan Live: बस्तर की 12 विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो 2013 में  8 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस को  4 सीट मिली थीं.  इसके बाद 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने सारी 12 सीटों पर जीत हासिल की थी.  

14:45 PM

Chhattisgarh Voting Phase 1: बस्तर में 40 लाख 78 हजार 681 वोटर सरकार बनाने के लिए मत देंगे. इसके लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

14:43 PM

Bastar Voting News: 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण में बस्तर संभाग के 12 और दुर्ग संभाग के 8 सीटों पर मतदान होना है. 

Trending news